सावधान: I Pill के खतरों से न रहें अंजान

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2015 - 06:20 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने गर्भ निरोधक दवा आईपिल के प्रचार पर रोक लगा दी है क्योंकि इसका ज्यादा सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है । डॉक्टरों का मानना है कि इसका ज्यादा सेवन करने से महिलाओं का हार्मोन पैटर्न बदल जाता है जिससे आगे चलकर प्रेग्नेंट होने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ।

उल्टी और पेट के नीचे दर्द और वजन बढ़ने की समस्या या और कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के उभरने का भी खतरा रहता है ।  इस गोली का सेवन महीने में दो बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए और 2-3 महीने का अंतर रखकर इसका सेवन करना चाहिए ।

धर्मशाला में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हुई कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राणा ने बताया कि इस दवाई के दुष्प्रभावों से युवा पीढ़ी अनजान है । परिवार नियोजन के लिए सरकार इस दवाई का प्रचार कर रही थी लेकिन इसके साइड इफैक्ट्स को देखते हुए इसके प्रचार को बंद कर दिया गया है ।

Punjab Kesari