हिंदू पिता के बेटे 23 साल की उम्र में बने थे मुसलमान, जानिए AR Rahman की Family Background

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 08:13 PM (IST)

नारी डेस्कः भारत के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) के गाने लोगों के जहन में बसे हैं लेकिन इन दिनों वह अपने प्रोफेशन नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। 29 साल बाद रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक ले रहे हैं और अलग हो रहे हैं। एआर रहमान के तीनों बच्चे और इंडस्ट्री इस फैसले को सुनकर काफी हैरान है कि आखिर इतना अरसा बिताने के बाद यह रिश्ता किस मोड़ पर आकर खत्म हो गया। इसी बीच अब रहमान का नाम उनकी ट्रूप में शामिल गिटारिस्ट के साथ भी जोड़ा जा रहा है। रहमान के परिवार में इसका क्या रिएक्शन है और रहमान की फैमिली के बारे में कौन कौन है लोग सबकुछ जानना चाहते हैं चलिए आपको रहमान के फैमिली के बारे में ही बताते हैं।

 PunjabKesari

चेन्नई के तामिलनाडू में 6 जनवरी 1967 को पैदा हुए एआर रहमान के पिता भी म्यूजिक कंपोजर थे और उनका नाम आर.के. शेखर था उनकी मां करीमा बेगम मुस्लिम धर्म की थी। पिता हिंदू लेकिन 23 साल की उम्र में एआर रहमान ने मुस्लिम धर्म अपना लिया। उनका असली नाम  एएस दिलीप कुमार बताया जाता है लेकिन अपने आध्यात्मिक अनुभव के बाद उन्होंने अपना धर्म बदल लिया। एआर रहमान की तीन बहने हैं जिनका नाम एआर रेहाना (A.R. Reihana), फातिमा रफिक Fathima Rafiq और इशरथ कादरी  (Ishrath Qadri) हैं। एआर रहमान का कोई भाई नहीं है। रेहाना भी एक भारतीय पार्श्व गायिका और फिल्मों की संगीतकार हैं। वह एआर रहमान की बहन और जीवी प्रकाश कुमार और भवानी श्री की मां हैं। रहमान का कोई भाई नहीं है।

PunjabKesari

एआर रहमान की सायरा बानू (A. R. Rahman Wife) से अरेंज मैरिज थी। एआर रहमान ने सिम्मी ग्रेवाल के एक चैट शो में बताया था कि उनकी मां ने सायरा के साथ उनकी शादी फिक्स की थी क्योंकि उनके पास दुल्हन की तलाश करने का समय नहीं था। लेकिन उन्हें पता था कि शादी करने का यह सही समय है इसलिए उन्होंने अपनी मां से कहा कि उनके लिए वहीं दुल्हन ढूंढें। एआर रहमान और सायरा बानू के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा। एआर रहमान की बेटियों का नाम खतीजा और रहीमा (A. R. Rahman Daughter) और बेटे का नाम अमीन (A. R. Rahman Son) है।

खातिजा रहमान तब सुर्खियों में आई जब उनकी शादी रियासदीन शेख मोहम्मद से हुई। रियासदीन शेख मोहम्मद विज्किड ऑडियो इंजीनियर और एक बिजनेस मैन हैं और खातीजा अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर सिंगर व म्यूजिक कंपोजर बनी। एआर रहमान-सायरा बानो दूसरी बेटी रहीमा रहमान हैं। संगीतकार के परिवार से आने वाली रहीमा रहमान ने अहिम्सा म्यूजिक वीडियो में आवाज दी लेकिन वह अपने खाने के स्वाद से भी लोगों को दीवाना बनाती हैं क्योंकि दुबई के इंटरनेशनल सेंटर फॉर क्यूलिनरी आर्ट्स (आईसीसीए) से उन्होंने अपना कैटरिंग कोर्स पूरा किया है।  उन्हें खाना बनाने का शौक है और वो सिर्फ सिर्फ शेफ बनने का सपना नहीं देखती बल्कि एक रेस्तरां मालिक बनना चाहती हैं।

PunjabKesari

एआर रहमान-सायरा बानो के बेटे का नाम एआर अमीन भी अपने पापा के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं। वह अभी 20 साल के हैं और बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'ओ कधल कनमणि' से की थी जिसे रहमान ने ही कम्पोज किया था। अमीन ने फिल्मों में गाना गाने के अलावा कई म्यूजिक वीडियोज को भी अपनी आवाज दी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static