''डर्टी कॉमेडी'' वाली अपूर्वा मखीजा को IIFA इवेंट से निकाला बाहर, करणी सेना ने दी थी इन्फ्लुएंसर को जूते मारने की धमकी

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 02:36 PM (IST)

नारी डेस्क: पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर भद्दी टिप्पणी को लेकर हुए बड़े विवाद के बाद कई लोग लपेटे में आ गए हैं। जहां एक तरफ इस मामले को लेकर पुलिस काफी सख्त दिर्खा दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का नाम IIFA के प्रमोटर्स की सूची से हटा दिया गया है। वह भी उसी शो का हिस्सा थी जहां डर्टी कॉमेडी की गई थी। 

PunjabKesari

दरअसल राजपूत करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अश्लीलता फैलाने वाले लोगों का न केवल विरोध करेंगे, बल्कि इनको जूते भी मारेंगे।  IIFA 2025 का आयोजन इस साल 8-9 मार्च को जयपुर में किया जाएगा  इसके लिणए अपूर्वा मखीजा 20 फरवरी को उदयपुर के सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील पर IIFA प्रमोशनल शूट करने वाली थीं। लेकिन विवाद बढ़ते देख यह शूट कैंसल कर दिया गया है। अब आईफा की ओर से बताया गया कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का नाम आईफा प्रचारकों की सूची से हटा दिया गया है. अब वह अधिकारिक रूप से आईफा प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं हैं।

PunjabKesari
श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अपूर्वा माखीजा उदयपुर ना आए, नहीं तो उसका विरोध किया जाएगा। इससे पहले वीरवार को कोटा में लोकप्रिय यूट्यूबर समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मुखीजा के खिलाफ उनके कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में माता-पिता के बारे में कथित रूप से अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए कानूनी शिकायत दर्ज की गई थी। नयापुरा पुलिस स्टेशन में वकीलों के एक समूह द्वारा दर्ज की गई शिकायत में दावा किया गया है कि यह शो कॉमेडी की आड़ में अश्लीलता को बढ़ावा देता है, जो उनका तर्क है कि यह भारत के सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर हमला है।

PunjabKesari
 यह विवाद तब शुरू हुआ जब इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड के दौरान अश्लील टिप्पणी की, यह एक रियलिटी शो था जिसमें कॉमेडियन और प्रभावशाली लोग जज और प्रतिभागी के रूप में शामिल थे। कई लोगों द्वारा आपत्तिजनक मानी गई टिप्पणियों के कारण पूरे देश में व्यापक आक्रोश फैल गया और कई शिकायतें हुईं। असम पुलिस ने अश्लीलता और सार्वजनिक नैतिकता से संबंधित धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर दर्ज मामले में इलाहाबादिया, रैना और आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा सहित अन्य को नामजद किया गया है।

PunjabKesari

 अपूर्वा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान इंस्टाग्राम पर अपने स्किट और रील्स के लिए प्रसिद्धि प्राप्त की। वह 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के नवीनतम एपिसोड में अतिथि पैनलिस्ट के रूप में दिखाई दीं, जहां उन्होंने एक प्रतियोगी के साथ तीखी नोकझोंक की। अपूर्वा रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और होस्ट समय रैना के साथ शो में अतिथि पैनलिस्ट के रूप में दिखाई दी थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static