BMC पर भड़के अनुपम, बोले- यह प्रहार कंगना के घर पर नहीं, मुंबई की ज़मीर पर हुआ है
punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 06:38 PM (IST)
कंगना का महाराष्ट्र सरकार के साथ विवाद और बढ़ता जा रहा है। हाल ही में बीएमसी की तरफ से कंगना के ऑफिस को नष्ट करने की कोशिश की गई हालांकि कंगना के ऑफिस को काफी नुक्सान भी हुआ है और इस पर जहां एक तरफ कंगना का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंचा वहीं दूसरी ओर अब अनुपम खेर ने भी इस घटना पर अपनी नाराजगी जताई है और इस संबंध में अनुपम खेर ने जहां दुख जाहिर किया वहीं इस घटना पर बहुत से सवाल भी खड़े किए गए हैं।
यह घटना बेहद गलत है
ग़लत ग़लत ग़लत है !! इसको bulldozer नही #Bullydozer कहते है। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार @KanganaTeam के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है। अफ़सोस अफ़सोस अफ़सोस है। ☹️
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 9, 2020
शेयर किए गए ट्वीट में अनुपम खेर ने लिखा ,' गलत गलत गलतहै !! इसको bulldozer नहीं #Bullydozer कहते हैं। किसी का घरौंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के घर पर नहीं, बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है। अफ़सोस अफ़सोस अफ़सोस है।'
इस घटना के बाद कंगना भी चुप नहीं रही और कंगना ने वीडियो शेयर कर उद्धव ठाकरे पर भी कईं सवाल उठाए हैं वहीं दूसरी ओर इस घटना की निंदा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री दोनों ने की है। वहीं आपको बता दें कि इस घटना के बाद भी कंगना का हौसला खत्म नहीं हुआ और वह लगातार उन लोगों पर निशाने साध रही हैं जो उनके साथ कुछ गलत कर रहे हैं।