पापा बनना चाहते हैं Vicky Jain, अंकिता लोखंडे ने की प्लानिंग बोली - 'कभी न कभी तो...'

punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 04:39 PM (IST)

बिग बॉस 17 से फैंस के दिलों में जगह बना चुकी अंकिता लोखंडे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फैंस को उनकी और विक्की जैन की जोड़ी काफी पसंद भी आती है। खासतौर पर बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई है। अंकिता के साथ-साथ उनके पति विक्की जैन भी खूब पसंद आते हैं। जब भी कपल साथ में नजर आता है तो फैंस का उनसे एक ही सवाल होता है कि वह पेरेंट्स कब बनने वाले हैं। ऐसे में अब फैंस के सवाल का जवाब देते हुए अंकिता ने चुप्पी तोड़ी है।

कभी न कभी तो बच्चे होंगे 

अब हाल ही में अंकिता और विक्की ने एक नामी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने मदरहुड को लेकर भी बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि - 'मैं और विक्की बच्चों के बारे में बात करते रहते हैं, बच्चे हमारे रिश्ते का भविष्य हैं कभी न कभी तो बच्चे होंगे लेकिन कब होंगे वो अभी तक नहीं कह सकती। जब भी मुझसे कोई बच्चों के बारे में बात करता है तो मुझे अच्छा लगता है। अंकिता कहती है कि मैंने और विक्की ने  बच्चों के साथ अपने फ्यूचर की तैयार भी कर ली है। मैं बच्चों के साथ बहुत सारी यादें बनाना चाहती हूं।' 

PunjabKesari

मैं हर लम्हे का वीडियो बनाऊंगी 

अंकिता कहती हैं कि - 'मैं हर लम्हे का वीडियो बनाऊंगी ताकि जब भी हम बूढ़े हों और हमारे बच्चे वो वीडियोज देखें तो सोचे अच्छा हमारे मम्मी-पापा ऐसे थे। ये बहुत मजेदार होने वाला है यही वजह है कि मैं हर त्योहार मानती हूं जिसमें सभी परिवार वाले और दोस्त शामिल होते हैं ताकि जब 20 साल बाद हमारे बच्चे उन चीजों को देखें तो सोचें कि हमने अपनी जिंदगी को जिया है। मैं विक्की को हमारी पुरानी तस्वीरें भेजती रहती हूं मेरी याददाश्त काफी तेज है। मैं सारी यादों को ईमेल में सेव करके रखूंगी। जब मेरे बच्चे 18 साल के हो जाएंगे तो उन्हें ईमेल का पासवर्ड दे दूंगी ताकि उनके पास देखने के लिए बहुत सारी चीजें हों मैंने अपनी शादी का वीडियो भी कई बार देखा है जब भी फेरे देखती हूं रोना आ जाता है।'

PunjabKesari

क्या आलिया को कर रही हैं कॉपी 

आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी बेटी राहा को रोज ईमेल भेजती हैं जब वो बड़ी होगी तो उसे पता चलेगा कि मैं उससे कितना प्यार करती हूं। अंकिता भी ईमेल में चीजें सेव करने की बात कर रही है। ऐसा लग रहा है कि बच्चे होने के बाद वो आलिया को कॉपी करने वाली हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static