यूजर ने पोस्ट किया सुशांत की अर्थी का वीडियो, भड़की अंकिता बोलीं- इसे तुरंत डिलीट करो
punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 05:31 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत की यादों को भुलाना इतना आसान नहीं है। फैंस आज भी उन्हें बेहद याद करते हैं। उनसे जुड़ी हर वीडियो और फोटो को देख लोग आज भी भावुक हो जाते हैं। हाल ही में सुशांत के एक फैन ने एक्टर से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया जिसे देख फैंस तो भड़के ही साथ ही में अंकिता ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया।
शेयर किया सुशांत की अर्थी का वीडियो
दरअसल जिस वीडियो पर अंकिता भड़की वह वीडियो सुशांत के अर्थी का वीडियो था। जिसे देख जहां कुछ फैंस भावुक हुए वहीं कुछ ने उस यूजर को खरी खोटी सुना दी। इसी पर अंकिता ने भी अपना गुस्सा निकाला ।
सुशांत की वीडियो देख भड़की अंकिता
What’s wrong with u .stop posting such videos they are very disturbing for all of us .its a request to remove this video rite now .. we know u love him but this isn’t the way to show ur support or love to him 🙏🏻remove this video rite now !! https://t.co/1BjVy9SCDe
— Ankita lokhande (@anky1912) September 29, 2020
यूजर के ट्वीट को शेयर करते हुए अंकिता ने ट्वीट कर लिखा ,' तुमको क्या हो गया है? इस तरह के वीडियोज पोस्ट करना बंद करो, हम सबके लिए यह देखना बहुत मुश्किल है। तुमसे यह निवेदन है कि इस वीडियो को तुरंत हटा दो। हम जानते है कि तुम उनसे प्यार करते है, लेकिन उन्हें सपोर्ट और प्यार करने का यह कोई तरीका नहीं है। इस वीडियो को तुरंत डिलीट करो।'
लगातार जारी है जांच
आपको बता दें कि इस केस की लगातार जांच की जा रही है। बीतें दिनों इस केस में फैंस की तरफ से कोई अपडेट सामने ना आने के कारण सुशांत के फैंस काफी गु्स्सा हो गए थे जिसके बाद सीबीआई की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। वहीं बहन श्वेता भी लगातार अपने भाई सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रही हैं।