"ऐसा लगा सांसे रुक गई..." प्रियंका चाहर चौधरी से अलग होने के बाद अंकित गुप्ता को आया था Attack
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 04:52 PM (IST)

नारी डेस्क: अंकित गुप्ता भारतीय टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। अपने पसंदीदा ऑन-स्क्रीन किरदारों और अपनी असली ऑफ-स्क्रीन शख्सियत के साथ, इस अभिनेता ने एक बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी 'उडारियां' सीरियल से लोकप्रिय हुए थे, और बिग बॉस 16 में भी साथ नजर आए थे। हालांकि अब वह दोनों अलग हो गए हैं, इसी बीच अंकित ने पैनिक अटैक के बारे में भी बात की
अंकिता गुप्ता ने सरगुन मेहता और रवि दुबे द्वारा निर्मित लोकप्रिय कलर्स टीवी धारावाहिक "उड़ारियां" में फतेह के किरदार से प्रसिद्धि हासिल की। जैसे ही उनका किरदार शो से हटाया गया, सरगुन ने उन्हें जुनूनियत नामक एक अन्य शो के लिए साइन कर लिया। फराह खान के व्लॉग में अंकित ने खुलासा किया कि चूंकि उनके आने वाले शो की शूटिंग शुरू होने में कुछ महीने बाकी थे, इसलिए मेकर्स ने सोचा होगा कि वह किसी और शो में शामिल हो जाएं। हफ़्तों की बातचीत के बाद वह आखिरकार बिग बॉस 16 में शामिल हो गए, जिसमें उनकी को-स्टार प्रियंका चाहर चौधरी भी थीं।
अंकित गुप्ता का कहना है कि बिग बॉस 16 के घर में प्रवेश करते समय वह 'अकेले' थे। फराह खान ने अंकित से पूछा कि बिग बॉस 16 के घर में प्रवेश करते समय वह 'अकेले' थे या नहीं। इस पर एक्टर ने कहा- 'मैं बिल्कुल अकेला था। मुझे लगता है पता नहीं अच्छी बात है या बुरी बात है। मेरे साथ है कि मैं बहुत क्लियर रहता हूं। अकेला रहता हूं तो मैं अकेला बोलता हूं। अगर मैं अकेला नहीं होता तो बोलता नहीं हूं। अगर मैं सिंगल होता तो मैं बोलता। अगर मैं सिंगल नहीं होता तो बोलता नहीं हूं।'
फराह से बात करते हुए अंकित ने बताया- 'मुझे गैस्ट्रिक और पैनिक अटैक आया था और रातों रात मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।' उन्होंने यह भी बताया कि वह ठीक होने के लिए एक सख्त शेड्यूल का पालन कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें अपने खाने की तस्वीर भेजनी होती है। फराह ने उनसे पूछा कि पैनिक अटैक के दौरान उन्हें क्या लक्षण महसूस हुए थे। एक्टर ने जवाब दिया- 'सांस फूलना, घबराहट होती है। बीपी बढ़ जाता है। ऐसा लगता है जैसे सास कभी भी बंद हो जाएगी।'