Ananya Panday बनीं Chanel की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर, बोलीं – सपने सच होते हैं

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 12:01 PM (IST)

नारी डेस्क: फ्रेंच लग्ज़री फैशन ब्रांड Chanel ने पहली बार भारत से किसी को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है, और यह सम्मान मिला है बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को। यह फैसला ना सिर्फ Chanel के लिए एक बड़ा कदम है, बल्कि यह भारत के बढ़ते फैशन प्रभाव को भी ग्लोबल लेवल पर मान्यता देता है।

 अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशी

अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा –

"Chanel के साथ अपनी यात्रा को लेकर मैं बेहद आभारी और उत्साहित हूं। भारत के लिए और भारत से पहली ब्रांड एंबेसडर बनना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है।" यह ऐलान उनके फैन्स और फैशन वर्ल्ड दोनों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ था।

 Chanel और अनन्या का कनेक्शन कब शुरू हुआ?

पिछले साल पेरिस फैशन वीक के दौरान Chanel के स्प्रिंग-समर शो में अनन्या पांडे पहली बार नजर आई थीं। इसके बाद ही Chanel के साथ उनकी बातचीत और जुड़ाव शुरू हुआ। उन्होंने भारतीय डिज़ाइनर राहुल मिश्रा के 'Superheroes' कलेक्शन के लिए रैंप वॉक भी किया था।

ये भी पढ़ें: स्क्रीनिंग में अनन्या ने लूटी महफिल, काजोल को देखकर लोगों ने कहा– 'दूसरी जया बच्चन'

 Chanel की विरासत में पहली भारतीय चेहरा

Chanel की स्थापना साल 1910 में गैब्रिएल कोको चैनल ने की थी। इस प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ जुड़ना किसी भी कलाकार के लिए बड़ी उपलब्धि है। 26 वर्षीय अनन्या अब उस खास लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े फैशन हाउस के प्रतिनिधि बनते हैं।

 वर्क फ्रंट पर अनन्या पांडे की हलचल

काम की बात करें तो अनन्या को जल्द ही फिल्म "केसरी चैप्टर 2" में देखा जाएगा, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और आर. माधवन जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होगी और यह 2019 की हिट फिल्म "केसरी" का अगला भाग है।

हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनन्या, अक्षय और माधवन ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा कीं।

 Chanel का यह कदम साफ दिखाता है कि अब ग्लोबल ब्रांड्स भारतीय युवाओं और संस्कृति को लेकर ज्यादा सजग और उत्साहित हैं। Gen Z में अनन्या की पकड़, उनका स्टाइल और आत्मविश्वास उन्हें आज की मॉडर्न लक्ज़री का चेहरा बनाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static