मामेरू सेरेमनी से Anant Ambani की शादी की रस्में शुरू, दुल्हन की तरह सजा Antilia, गुजराती लुक में दिखा परिवार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 07:53 PM (IST)
नारी डेस्कः अंबानी हाउस एंटीलिया में अनंत और राधिका की शादी की सेलिब्रेशन शुरू हो गई है। सामूहिक विवाह समारोहत के बाद आज बादमामेरूकी की रस्म रखी गई है। गुजराती ट्रेडिशन में इसे मामेरू सेरेमनी भी कहते हैं।
गुलाबी और नारंगी फूलों से पूरे एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा-श्लोका और आकाश अंबानी सहित सारा परिवार ट्रडीशनल गेटअप में नजर आ रहा है। नीता अंबानी और ईशा अंबानी तो आरेंज रेड आउटफिट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। वही राधिका की मां शैला मर्चेंट भी आरेंज कलर के लहंगे में नजर आई हैं।
मामेरु समारोह क्या है ?
मामेरू एक गुजराती वेडिंग ट्रेडिशन है जिसमें दुल्हन के मामा उसे मिठाई और उपहार देने आते हैं। इस सेरेमनी में दुल्हन को पैनेतर साड़ी, ज्वेलरी, हाथीदांत या सफेद चूड़ा उसके चाचा या मामा की तरफ से दिया जाता है। इसके अलावा गिफ्ट के तौर पर मिठाई और सूखे मेवे दिए जाते हैं।
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे। मेहमानों को 'सेव द डेट'वाले इनविटेशन कार्ड भी बांटे जा चुके हैं। कार्यक्रम के मुताबिक, 12 जुलाई को शादी, 13 को आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।