अमूल ने कोरोना को हराकर लौटे बिग बी का किया स्वागत, ट्रोलर ने कहा- पैसे लिए होंगे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 01:55 PM (IST)

बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को हराकर घर वापिस लौट आए हैं। बिग बी के जल्द ठीक होने के लिए दुनियाभर में उनके फैंस ने दुआएं मांगी थी। कोरोना से जीतने के उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया था। इसी बीच अब अमूल ने भी अमिताभ बच्चन को ठीक होने की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की है। 

PunjabKesari

अमूल ने अमिताभ को सम्मान देते हुए उनका एक कॉमिक पोस्टर शेयर किया है। जिसे अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है। बिग बी ने साथ कैप्शन में लिखा, ''शुक्रिया अमूल, अपने अद्भुत पोस्टर अभियानों में मुझे लगातार सोचने के लिए .. वर्षों से 'अमुल' ने सम्मानित किया है मुझे, एक साधारण शख्सियत को 'अमूल्य' बना दिया !!''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

- Thank you AMUL for continuously thinking of me in your unique poster campaigns .. वर्षों से 'अमुल' ने सम्मानित किया है मुझे , एक साधारण शक़्सियत को 'अमूल्य' बना दिया मुझे !! 🙏🙏🙏

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Aug 3, 2020 at 9:11am PDT

 

अमिताभ के इस पोस्ट के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। तभी एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि आप मुफ्त में तो अमूल्य नहीं बने होंगे। इसके लिए तय की गई रकम ली होगी, जो हर साल बढ़ी होगी। यूजर के इस कमेंट का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, 'आप बहुत बड़ी गलतफहमी में चल रहे हैं मियां। जब सच ना मालूम हो तो अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखिए। मैं ना तो अमूल को एंडोर्स करता हूं और ना ही कभी किया है। तीर चलाने से पहले सोचना समझना चाहिए। वर्ना वो आप पर ही गिरेगा, जैसा कि अब हुआ है।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि जुलाई महीने की शुरूआत में अमिताभ और अभिषेक बच्चन कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अब बीते दिनों अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है हालांकि अभिषेक बच्चन अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static