यूजर ने बिग बी से पूछा- आप गरीबों को दान क्यों नहीं करते? एक्टर ने दिया करारा जवाब

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 03:41 PM (IST)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन अपने फैंस के लिए कविताएं, फोटोज और वीडियोज शेयर करने वाले अमिताभ इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। बीते दिनो एक महिला यूजर ने अमिताभ से कहा था कि वह उनके लिए सम्मान खो चुकी हैं तो वहीं हाल ही में एक यूजर ने अमिताभ को फिर ट्रोल किया। 

PunjabKesari

दरअसल हाल ही में एक यूजर ने अमिताभ को उनकी संपत्ति को लेकर ट्रोल किया और लिखा , 'आप गरीबों में दान क्यों नहीं करते हैं। मुझे विश्वास है कि आपके वॉलेट में काफी प्यार और भगवान की कृपा है। उदाहरण सेट करना चाहिए। बोलना आसान होता है, लेकिन उदाहरण बनना ज्यादा मायने रखता है।'

वहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बिग बी इन दिनों ट्रोलर्स को जमकर सुना रहे हैं और अपने प्रति ऐसी बातें सुनकर बिग बी का गुस्सा सांतवें आसमान पर जा पहुंचा और अमिताभ ने इसका जवाब देते हुए लिखा, '  लॉकडाउन के वक्त रोजाना 5000 लोगों को लंच और डिनर करवाया है। मुंबई से जा रहे 12000 प्रवासी मजदूरों को जूते-चप्पल दिए हैं। बिहार और यूपी पहुंचाने के लिए मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है। 2009 में तो पूरी ट्रेन मजदूरों के लिए बुक की गई थी।'

अमिताभ यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने आगे लिखा , ' जब राजनीति की वजह से ट्रेन कैंसिल हुई तो इंडिगो के छह विमानों के जरिए 180 पैसेंजर्स को उनके घर तक पहुंचाया। अपने खर्चे पर 15000 पीपीई किट दी हैं, 10000 मास्क दिए हैं। दिल्ली में सिख समुदाय के चेयरमैन को काफी दान दिया है क्योंकि वे लगातार गरीबों को खाना खिला रहे हैं।'

PunjabKesari

ट्रोलर को मुंह तोड़ जवाब देने वाले अमिताभ जबसे कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापिस आए हैं तबसे वह लोगों के निशाने पर आ रहे हैं कोई उन्हें अस्पताल का विज्ञापन करने पर ट्रोल कर रहा है तो कोई उन्हें कोरोना से मर जाने के लिए कह रहा है लेकिन इस बार बिग बी भी चुप नहीं रह रहे हैं और वह भी इन ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static