''छठ पूजा'' की बधाई देने में अमिताभ ने कर दी ये गलती, यूजर्स बोले- महानालायक

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 01:18 PM (IST)

दिवाली के 6 दिन बाद भारत में छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है जो कि नवरात्रि और दुर्गा पूजा की ही तरह महत्वपूर्ण है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और सूर्यदेव की उपासना करती हैं। इस साल यह पर्व 18 नवंबर से 21 नवंबर तक मनाया जा रहा है। इस खास मौके की बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फैंस को शुभकामनाएं दी। लेकिन छठ पूजा की शुभकामनाएं देने के बाद यूजर्स ने अमिताभ बच्चन को निशाने पर लेते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर फैंस को छठ पूजा की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'छठ पूजा (प्रतिहार षष्ठी / सूर्य षष्ठी) सभी को नमस्कार...सूर्य से उसके परोपकार के लिए आशीर्वाद प्राप्त करते हुए। छत पूजा की अनेक अनेक शुभकामनाएं।' 

 

अमिताभ ने अपने इस ट्वीट में गलती से छठ की जगह छत लिख दिया। बस फिर, यूजर्स ने एक्टर की इस भूल को पकड़ते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'चचा, छत नहीं छठ पूजा। अब आप फिर से सुधार करेंगे।' 

 

 

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'छत नहीं छठ पूजा होता हैं महानालायक सही से तो लिखना सीखो पहले।'

 

 

यहां देखे यूजर्स के किए कमेंट

 

 

 

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

लंदन में फैंस को देखकर भागी रवीना, अब अपनी गलती मानते हुए कहा- प्लीज मुझे माफ कर देना

पितृपक्ष में तुलसी पूजा क्या यह उचित है?

Ganesh Utsav 2024: पूजा में पहनें चिकनकारी सूट, देखें डिजाइंस

बिंदी के बिना अधूरा है ''नारी'' का श्रृंगार , कहीं आप तो नहीं करते इसे फेंकने की गलती?

घर को स्वर्ग बना देती हैं पत्नी की यह आदतें

घर को स्वर्ग बना देती हैं पत्नी की यह आदतें

महिलाओं के मुकाबले ज्यादा दुखी हैं पुरुष, जिंदगी जीने की बजाय मौत को लगा रहे गले

सेट पर आलिया को आया था पैनिक अटैक, बेटी को गले लगाने की बजाय महेश भट्ट ने किया ये अजीब काम

सपने में नई नौकरी लगना किस बात का है संकेत देता हैं ?

17613 यूनिट रक्तदान कर दी लाला जी को श्रद्धांजलि