''सिखों की सेवा'' को अमिताभ बच्चन ने किया सलाम, कोविड केयर सेंटर को दान किए इतने करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 10:30 AM (IST)

देश में फैली कोराना महामारी के संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए अब बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी आगे आए। अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करें।
 

वीडियो में बिग बी ने कहा कि, नमस्कार, मैं अमिताभ बच्चन हूं। मेरा देश भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। एक वैश्विक नागरिक होने के नाते मैं विश्व के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वह खड़े हो। अपनी सरकारों और फार्मा कंपनी से बात करें और उन्हें सहयोग देने की अपील करें। हर छोटा प्रयास रंग लाता है। जैसे महात्मा गांधी जी ने कहा था की आप सरलता से पूरी दुनिया को हिला सकते हैं। शुक्रिया।'
 

बता  दें कि अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में कोविड सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपए दान भी दिए हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सिख महान हैं, सिखों की सेवा को सलाम... यह शब्द थे अमिताभ बच्चन जी के जब उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया। दिल्ली ऑक्सीजन से जूझ रही है, अमिताभ जी करीब रोजाना मुझे फोन करके फैसिलिटी के बारे में जानकारी लेते रहते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News

static