एलोपैथी विवाद: बाबा रामदेव ने शेयर किया ''सत्यमेव जयते'' का क्लिप, बोले- आमिर खान के खिलाफ...
punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 01:10 PM (IST)
कुछ दिनों से योग गुरू बाबा रामदेव एलेपैथी बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बाबा रामदेव ने एलोपैथ को स्टूपिड साइंस बताया था। जिसके बाद से वह विवादों में घिर गए हैं। उनके इस बयान का डाॅक्टरों ने जमकर विरोध किया था। उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी की गई थी। वहीं इस बीच बाबा रामदेव ने एक ट्वीट किया है जिसके बाद एक बार फिर से वह चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने साल 2012 में प्रासरित हुए आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' की एक क्लिप शेयर की है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि डाॅ. समित शर्मा बाजारों में उपलब्ध दवाओं के बारे में बताते हुए कहते हैं, 'WHO का कहना है कि आजादी के 65 साल बाद भी 65 फासदी भारतीय आबादी के पास उच्च कीमतों के कारण जरूरी दवाइयों तक नियमित पहुंच नहीं है। दवाओं की मूल कीमत काफी कम है। जब हम बाजार से दवाइयां खरीदते हैं तो हम दवाओंं के लिए 10 से 15 प्रतिशत अदिक भूगतान करते हैं। इन्हें ऊंचे दामों पर बेचा जाता है।'
इन मेडिकल माफियाओं में हिम्म्त है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें-
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 29, 2021
वीडियो साभार-स्टार प्लस pic.twitter.com/ZpNT8CSohD
वह आगे कहते हैं, 'भारत में 40 करोड़ से अधिक लोग अपने लिए दिन में दो बार भोजन भी नहीं कर पाते। क्या वो अधिक कीमत वाली दवाएं खरीद सकते हैं।' तभी आमिर खान पूछते हैं कि कई लोग ज्यादा दाम होने के कारण दवाएं नहीं खरीद पाते? बाबा रामदेव ने वीडियो शेयर कर उसके साथ कैप्शन में लिखा, 'इन मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें।'
बाबा रामदेव के शेयर किए इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।