ननद करीना पर प्यार बरसाती दिखी Alia Bhatt, स्पेशल तरीके से विश किया Birthday
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 04:37 PM (IST)

बॉलीवुड की बेबी यानी की करीना कपूर खान आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। करीना अपना बर्थडे परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। इस दौरान कई बी-टाउन स्टार्स ने एक्ट्रेस को बधाई दी है। इसी बीच भाभी आलिया भट्ट ने भी अपनी ननद करीना को खास अंदाज में विश किया है। आलिया ने बेबो के साथ अपनी शादी की प्री वेडिंग तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करने के साथ ही उन्होंने करीना को जन्मदिन की बधाई दी है।
ननद पर लुटाया आलिया ने प्यार
आलिया के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में करीना ट्रेडिशनल ड्रेस में दिख रही हैं। यहां बेबो गोल्डन लहंगे में दिख रही हैं वहीं आलिया पिंक कलर के लंहगे में काफी सुंदर नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि - 'यूनिवर्स की अल्टीमेट क्वीन को जन्मदिन की मुबारक बेबी, लव यू।'
भाभी करीना ने दिया ननद को रिप्लाई
आलिया की पोस्ट को रिशेयर करते हुए करीना ने अपनी भाभी के विश का रिप्लाई किया है। एक्ट्रेस ने लिखा - 'धन्यवाद मेरी फेवरेट।'
काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं करीना और आलिया
आलिया और करीना दोनों के बीच में बहुत ही अच्छा रिश्ता है। अक्सर दोनों एक-दूसरे को स्पोर्ट करती दिखती हैं। करीना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया था कि आलिया बहुत ही बहादुर लड़की हैं। वो अपने करियर में बहुत ही आगे जाएगी क्योंकि उसमें बहुत टैलेंट है वहीं आलिया भी कह चुकी हैं कि बचपन से करीना उनकी फेवरेट एक्ट्रेस रह चुकी हैं। ननद-भाभी का बॉन्ड शेयर करने से पहले दोनों को एक्ट्रेस के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। उड़ता पंजाब में करीना और आलिया दोनों साथ में नजर आई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। करीना जल्द ओटीटी की फिल्म 'जाने जान' में दिखने वाली हैं। इस फिल्म से वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उत्तरी इराक में आईएस के 4 आतंकवादी मारे गए

CM योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा पर की बड़ी बैठक, 15 दिनों तक इस मुहिम को चलाने का दिया निर्देश

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?