धन-दौलत की कभी नहीं होगी कमी, जब अक्षय तृतीया पर घर ले आएंंगे ये 10 रुपये की सस्ती चीज
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 10:21 AM (IST)

नारी डेस्क: अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ दिन माना जाता है। इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त के किया जा सकता है। खासतौर पर धन, सुख और समृद्धि के लिए किए गए उपाय और टोटके इस दिन बेहद प्रभावशाली माने जाते हैं। अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा और आर्थिक समृद्धि पाना चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन सिर्फ 10 रुपये की चीज का छोटा सा टोटका आपके जीवन में धन वर्षा करवा सकता है।
साबुत धनिया का उपाय
अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें। पूजा स्थल को साफ करके वहां गणेश जी और मां लक्ष्मी की पूजा करें। इसके बाद साबुत धनिया या उसके बीज मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ा दें। अगले दिन धनिया के बीज को गमले में बो सकते हैं। साबुत धनिया को समृद्धि और उर्वरता का प्रतीक माना जाता है। कई ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, साबुत धनिया वास्तु दोष और नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है।
अक्षय तृतीया पर अन्य शुभ कार्य
सोना, चांदी या तांबे की वस्तु खरीदना भी इस दिन शुभ माना जाता है। इा पावन पर्व पर जप, दान, स्नान, हवन और व्रत करने का दोगुना लाभ होता है। गरीबों को भोजन या वस्त्र दान करना भी इस दिल लाभकारी माना जाता है। इस दिन लोग नई चीजें जैसे घर, वाहन या बिजनेस की शुरुआत करते हैं। अक्षय तृतीया पर किया गया एक छोटा-सा उपाय भी बहुत बड़ा फल दे सकता है, बस सच्चे मन और श्रद्धा से करना चाहिए। अक्षय तृतीया पर किया गया एक छोटा-सा उपाय भी बहुत बड़ा फल दे सकता है, बस सच्चे मन और श्रद्धा से करना चाहिए।"_