कोरोना काल में आगे आए अजय देवगन, उठाई 700 परिवारों की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 10:45 AM (IST)

देश में कोरोना के मामले तो रोज बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए बॉलीवुड स्टार्स मदद से पीछे नहीं हट रहे हैं। जहां सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की दिन रात सेवा कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर अब इस मदद के लिए अजय देवगन भी आगे हैं।

PunjabKesari
700 परिवारों की मदद के लिए उठाया कदम

अजय देवगन ने हाल ही में सोनू सूद की प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के काम की सहारना की थी और अब वे खुद मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने मुंबई के स्लम इलाके धारावी में रहने वाले 700 परिवारों की जिम्मेदारी ली है।

ट्वीट कर दी जानकारी

अजय ने ट्वीट करते हुए लिखा,'धारावी कोविड-19 का केंद्र बना हुआ है। काफी लोग एमसीजीएम की मदद से दिन रात काम कर रहे हैं। कई एनजीओ की मदद से जरूरतमंद लोगों को राशन और हाइजीन किट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हम 700 परिवारों की मदद कर रहे हैं। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप भी दान करें।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static