एयर क्वालिटी हुई इतनी अच्छी कि जालंधर से दिखने लगे पहाड़
punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 02:51 PM (IST)
कुदरत सबको बैलेंस करना सीखा ही देती है। तभी तो जब महामारी फैली तब लॉकडाउन के सबसे बड़े फैसले ने प्रदुषण का नामू-निशान मिटा दिया। एयर क्वालिटी जो सबसे ज्यादा खराब हुई थी वो अचानक से इतनी बेहतर हो गई कि पंजाब के जालंधर शहर से हिमाचल प्रदेश के धौलाधार पर्वत दिखने लगे। अब हर सुबह सूरज की किरण के साथ पर्वत भी दिखने को मिल रहे है।
बादलों ने रास्ता साफ़ कर पहाड़ो को दिखने का मौका दिया है। जैसे ही जीरो प्रदूषण का पर्दा उठा तो धौलाधार पर्वत की झलक जालंधर शहर में दिखी। हर कोई अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर इस खूबसूरत नजारे को दिखाने में लगा है। हर बच्चा सोच रहा है कि क्या यह वही शहर है ? प्रदूषण और इंसानों के न दखल देने की वजह से पंछियों की सुनहरी आवाज ने आसमान से फिर दोस्ती कर ली है। जीरो प्रदूषण से आसमान को भी साफ-साफ देखा जा सकता है।
पहले भी दिखते थे यह पहाड़
बतादें कि (1990-1993) में भी यह पहाड़ दिखते थे। मगर प्रदूषण और शहर की प्रगति ने यह नजारा भी मानों कहीं छिपा दिया हो। यह धौलाधार रेंज 200 किमी दूर है।
ख़ुशी के मारे इन लोगों ने किया ट्वीट
लीडिंग ऑथर Man Aman Singh Chhina ने लिखा-
The mighty Dhauladhars in Himachal Pradesh are now visible from Jalandhar as the air gets cleaner due to lockdown. Never thought this was possible!
— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) April 3, 2020
First pic is from a DSLR and second from a mobile phone camera.
Pics courtesy colleague @Anjuagnihotri1 pic.twitter.com/IFGst3jP8k
वहीं क्रिकेटर हरभजन ने लिखा-
Never seen Dhauladar range from my home rooftop in Jalandhar..never could imagine that’s possible..clear indication of the impact the pollution has done by us to Mother Earth 🌍.. this is the view pic.twitter.com/laRzP8QsZ9
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 3, 2020
अब बात करते है एयर क्वालिटी कि -
21 मार्च को जालंधर का एयर क्वालिटी 98 था जो अब 35 देखा गया है। यानी कि एकदम से 100 फीसदी बेहतर। अब देखना यह है कि कब तक यह पहाड़ हमें दिखाई देंगे। बतादें कि इन 21 दिनों के लॉकडाउन से एक बात तो सबसे अच्छी हुई है और वो है प्रदूषण कम होना। वातावरण इतना साफ़ हो गया है कि एयर क्वालिटी अचानक से बहुत अच्छी हो गई है। जानवर से लेकर बादल भी अपना नया मंजर दिखा रहे है। पहले अरेबियन-सी पर डॉलफिन का दिखना और फिर मुंबई के शहर में मोर का खुली सड़क में बेपरवाह होकर नाचना हर किसी का दिल मोह ले गया।