12वीं के बाद CBSE ने 10वीं का रिजल्ट भी किया जारी, इस Direct Link से चैक करें नतीजे

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:58 PM (IST)

नारी डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोडर् (सीबीएसई) ने मंगलवार को 12वीं कक्षा के कुछ देर बाद ही 10वीं की परीक्षा के परिणाम भी  घोषित कर दिए हैं। इस बार 93 प्रतिशत से अधिक छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, 12वीं की तरह 10वीं की परीक्षा में भी  लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली।

डिजिलॉकर पर ऐसे Check करें Result

- 'डिजिलॉकर' ऐप डाउनलोड करें
- digiLocker.gov.in पर जाएं
- अपना Roll No, School Code और 6 अंकों का Pin (जैसा कि स्कूल द्वारा प्रदान किया गया हो) डाले
-OTP दर्ज करें
- स्क्रीन पर दिखेगी अपनी Marksheet

 

 95 प्रतिशत लड़कियां हुई पास

 इस साल 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए, जो पिछले साल के 93.60 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। इस बार 95 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 92.63 प्रतिशत रहा। ‘ट्रांसजेंडर' उम्मीदवारों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत पिछले साल के 91.30 प्रतिशत के मुकाबले 95 फीसदी रहा।

 

 23,71,939 छात्रों ने दी थी परीक्षा

 इस बार की परीक्षा में 1.99 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 45,516 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, 1.41 लाख से अधिक उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए पूरक परीक्षा देनी होगी। सीबीएसई की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 23,71,939 परीक्षार्थी बैठे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static