वेडिंग रिसेप्शन के लिए आमना शरीफ के बेस्ट लहंगा क्लैक्शन
punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 04:54 PM (IST)
दुल्हन के लिए जितना वेडिंग लुक मायने रखता है। उतना ही वेडिंग रिसेप्शन लुक को भी महत्व देने की जरूरत है। शादी के बाद यह दूसरा बहुत ही महत्वपूर्ण इवेंट होता है। वैसे तो वेडिंग रिसेप्शन पर ज्यादातर ब्राइड्स गाउन पहनना पसंद करती हैं लेकिन आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ के बेस्ट लहंगा क्लैकशन दिखाते हैं। गाउन या साड़ी की जगह इस बार आप अपनी वेडिंग रिसेप्शन पर लहंगा ट्राई करें।
आमना शरीफ के लहंगा क्लैकशन से इंडियन वेडिंग रिसेप्शन ड्रेस के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं वेडिंग रिसेप्शन में इंडियन लुक के लिए लेटेस्ट लहंगों के डिजाइन्स..
येलो लहंगा विद जैकेट
मिरर वर्क मल्टीकलर्ड लहंगा
ब्लैक लहंगा विद एम्ब्रोइडेड रेड दुपट्टा