अनुपम खेर की एक कविता ने बताया हर लड़की को ''लड़ाका''
punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 11:23 AM (IST)
कहा जाता है कि एक पुरुष प्रधान समाज में एक आदमी औरतों की भावनाओं को समझे यह थोड़ा मुश्किल है। मगर इसी समाज में बदलाव देखने को भी मिल रहा है जो सबका नजरिया आपने आप बदल देगा। जी हां, अनुपम खेर जो अपनी एक्टिंग के लिए जाने-जाते है उन्होंने लड़कियों के लिए एक कविता दर्शाई जिसने ट्विटर पर न जाने कितने लाइक्स और वाहवाही बटोरी है। वैसे तो जब कोई उनका इस पोस्ट का कैप्शन पढ़ेगा तो सबसे पहले यही सोचेगा कि आखिर अनुपम जी ने यह क्यों कहा कि 'लड़कियां बड़ी लड़ाका होती है..? आइए आपको इनकी इस वीडियो की एक झलक दिखातें है....
“लड़कियाँ बड़ी लड़ाका होती है...” Here is my tribute to every woman, specially in our side of the world, in the form of a poem (author unknown). I recorded this poem in the crowded #TimesSquare in NY to scream out the poets words & my emotions. Jai Ho!🙏 #InternationalWomensDay pic.twitter.com/mGzLTL6U9J
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2020
इस वीडियो से हमें यह तो सीख मिलती ही है कि लड़कियों का लड़ाका होना भी जरुरी है।