इस विंटर जरूर ट्राय करें कश्मीरी कुर्तियां, मिलेगा स्टाइल भी और कंफर्ट भी

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 05:11 PM (IST)

सर्दी के मौसम में हर महिला चाहती है कि उसका पहनावा न सिर्फ स्टाइलिश हो, बल्कि गर्म और आरामदायक भी हो। ऐसे में कश्मीरी कुर्तियां  सबसे बेहतरीन विकल्प बन जाता हैं। इन कुर्तियों में पारंपरिक कारीगरी, मुलायम फैब्रिक और आधुनिक डिज़ाइन का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है।  ये न सिर्फ आपको ठंड से बचाती हैं, बल्कि आपके लुक को भी रॉयल और एलिगेंट बनाती हैं। अगर आप इस विंटर सीज़न में स्टाइल और कंफर्ट दोनों चाहती हैं, तो कश्मीरी कुर्तियां जरूर ट्राय करें।

PunjabKesari

ऊनी कश्मीरी कुर्ती

ऊनी फैब्रिक से बनी ये कुर्तियां ठंड में शरीर को गर्म रखती हैं। ऑफिस, कॉलेज और डेली वियर के लिए यह बेहतरीन हैं।

PunjabKesari
पश्मीना कश्मीरी कुर्ती

पश्मीना फैब्रिक बेहद सॉफ्ट और रिच लुक देता है। फेस्टिव फंक्शन और खास मौकों के लिए यह परफेक्ट है।

PunjabKesari
 कश्मीरी कढ़ाई वाली कुर्ती

इन कुर्तियों पर की गई हाथ की कढ़ाई (आरी और कशीदा वर्क) इन्हें खास बनाती है। सर्दियों की पार्टी और पारिवारिक कार्यक्रमों में यह शानार लगती है।

PunjabKesari
फुल एम्ब्रॉयडर्ड फ्रंट पैनल कुर्ती

आगे पूरा कढ़ाई वाला डिज़ाइन सिंपल बॉटम्स के साथ बेहद स्टाइलिश लगता है। इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी और बूट्स या जूतियां जोड़ें।

PunjabKesari
लॉन्ग कश्मीरी कुर्ती

लॉन्ग लेंथ कुर्तियां सर्दियों में स्टाइल और कंफर्ट दोनों देती हैं। यह  लेगिंग्स या पलाज़ो के साथ अच्छी लगती हैं।

PunjabKesari
जैकेट स्टाइल कश्मीरी कुर्ती

इनर प्लेन कुर्ती + एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट इंडो-वेस्टर्न टच देती है। कॉलेज और कैजुअल आउटिंग के लिए यह परफेक्ट है।

PunjabKesari
हाईनेक कश्मीरी कुर्ती

हाई नेक डिज़ाइन ठंड से बचाने के साथ एलिगेंट लुक देता है। इसमें मैरून, नेवी ब्लू, बॉटल ग्रीन, रस्ट ब्राउन, क्रीम और बेज ज्यदा पसंद किया जाता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static