''उसको बहुत घुटन होती थी'', Radhika Yadav की दोस्त ने बताई हैवान पिता की सच्चाई, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 12:23 PM (IST)

नारी डेस्क: 10 जुलाई की सुबह गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर कर दी। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब राधिका की बेहद करीबी दोस्त और साथी टेनिस खिलाड़ी हिमांशिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने राधिका के परिवार, खासतौर पर उसके पिता के साथ संबंधों और उसकी ज़िंदगी की सच्चाई को सामने रखा है।

"राधिका का जीवन उसके पिता ने दुखों से भर दिया था"

हिमांशिका का बयान, वो सिर्फ एक आज़ाद ज़िंदगी चाहती थी। हिमांशिका सिंह ने वीडियो में कहा कि राधिका के पिता दीपक यादव एक कठोर और रूढ़िवादी सोच वाले व्यक्ति थे। उन्हें इस बात की चिंता ज्यादा थी कि "लोग क्या कहेंगे", बजाय इसके कि उनकी बेटी क्या चाहती है या उसका सपना क्या है। हिमांशिका ने बताया कि राधिका को टेनिस खिलाड़ी होने के बावजूद शॉर्ट्स पहनने पर शर्मिंदा किया जाता था। उसका हर कदम, हर व्यवहार, घर की पुरानी सोच की दीवारों से टकरा रहा था।

पिता की सख्ती ने छीन ली थी आज़ादी

हिमांशिका ने बताया कि राधिका को घर में घुटन महसूस होती थी। वह अक्सर कहती थी कि उसका घर उसके लिए जेल जैसा हो गया है। राधिका ने कभी प्रसिद्धि या प्यार के लिए कुछ नहीं चाहा, वो बस अपनी शर्तों पर एक शांत और स्वतंत्र जीवन चाहती थी। हिमांशिका का कहना है कि राधिका की हत्या एक पुरुष के अहंकार ने की, जो एक महिला की आज़ादी को सहन नहीं कर सका।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himaanshika Singh Rajput (@himaanshika)

हिमांशिका ने यह साफ किया कि राधिका किसी लड़के के साथ रिलेशन में नहीं थी, बल्कि वह पूरी तरह से अपने टेनिस करियर और अपनी अकादमी पर फोकस कर रही थी। वह बहुत मेहनत कर रही थी और अपने बलबूते पर एक सफल जीवन बना रही थी। लेकिन उसे एक रूढ़िवादी परिवार में जन्म लेने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। हिमांशिका ने बताया कि वह और राधिका 2013 से साथ में टेनिस खेल रही थीं। वे टूर्नामेंट्स के लिए साथ यात्रा करती थीं, एक-दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त थीं। राधिका के माता-पिता हमेशा उसके आस-पास रहते थे और हर बात पर उसकी निगरानी करते थे। वह कभी भी किसी से खुलकर बात नहीं कर पाती थी।

ये भी पढ़े: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को पिता ने इसलिए उतारा मौत के घाट, पूरा सच आया सामने

"माता-पिता करते थे हर समय निगरानी"

वीडियो कॉल पर भी होती थी पूछताछ, हिमांशिका ने कहा कि जब वह राधिका को वीडियो कॉल करती थी, तो उसके माता-पिता आकर पूछते थे कि वह किससे बात कर रही है। राधिका को उन्हें फोन की स्क्रीन दिखानी पड़ती थी। यहां तक कि जब वह घर के पास ही स्थित अकादमी जाती थी (जो सिर्फ 50 मीटर दूर थी), तब भी उसे वक्त पर घर लौटने की सख्त हिदायत मिलती थी।

दोस्त ने शेयर किया साथ बिताए पलों का वीडियो

हिमांशिका ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें राधिका टेनिस खेलते हुए, फोन चलाते हुए और गाड़ी ड्राइव करते हुए दिखाई देती है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा,"राधिका की हत्या उसके अपने पिता ने की... उसने वर्षों तक उसे कंट्रोल किया, बार-बार अपमानित किया। और अंत में, उसकी सफलता से जलने वालों की बातों में आकर उसे हमेशा के लिए खत्म कर दिया।" उसने खुद की टेनिस अकादमी शुरू की थी और अपनी ज़िंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती थी। लेकिन लोगों ने उसकी शॉर्ट्स पहनने, लड़कों से बात करने और स्वतंत्र सोच रखने को बर्दाश्त नहीं किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himaanshika Singh Rajput (@himaanshika)

"राधिका की आत्मा को शांति मिले"

हिमांशिका ने कहा, "राधिका एक दयालु, मासूम और बेहद मेहनती लड़की थी। वह 18 साल की उम्र से टेनिस खेल रही थी और अपने भविष्य को लेकर बेहद स्पष्ट थी।" उसने वीडियो इसलिए बनाया ताकि लोग जान सकें कि राधिका वास्तव में कौन थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static