एक ही समय में प्रेग्नेंट हुई 9 नर्सें, अब बनी मां See Pics

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 05:45 PM (IST)

दुनिया भर में एक दिन में कई मांए एक साथ बच्चों को जन्म देती है। इतना ही नही एक साथ ही एक ही समय में कई महिलाएं प्रेग्नेट भी होती हैं लेकिन ऐसे केस बहुत ही कम होते है यहां पर एक ही जगह की एक साथ 9 महिलाएं न केवल प्रेग्नेट हुई बल्कि एक साथ एक ही अस्पताल में अपने बच्चों को जन्म भी दिया।

PunjabKesari,labor Unit Nurse,  Nurses Give Birth, Portland Hospital,Nari

कुछ महीने पहले अमेरिका के पोर्टलैंड एक ही अस्पताल में काम करने वाली नौ नर्से एक साथ न केवल गर्भवती हुई बल्कि बच्चों को भी जन्म दिया हैं। इस घटना के बाद इन नौ मांओं की फोट्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। यह सभी नर्से मेन मेडिकल अस्पताल के लेबल एंड डिलिवरी यूनिट में काम करती थी। अस्पताल की टीम खुद इनकी फोट्स पोस्ट कर इन्हें इस खुशी के लिए बधाई दी हैं। इन सभी नर्सों के बच्चों की उम्र 3 हफ्ते से लेकर 3.5 महीने तक है। 

PunjabKesari,labor Unit Nurse,  Nurses Give Birth, Portland Hospital,Nari

इन सभी नर्सों की गर्भावस्था से लेकर बच्चे पैदा होने तक की फोट्स काफी वायरल हो रही हैं। जिसमें कुछ फोट्स डिलीवरी से पहले व कुछ उसके बाद की हैं। सभी महिलाओं ने अपने हाथ में एक कार्ड पकड़ हुआ है जिसमें उनकी डिलीवरी की तारीख लिखी हुई हैं। 

PunjabKesari,labor Unit Nurse,  Nurses Give Birth, Portland Hospital,Nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Related News

static