पेट पालने के लिए सड़क किनारे खाना बेच रही बूढ़ी मां, दिलजीत बोले- मेरे परांठे पक्के
punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 01:14 PM (IST)
लाॅकडाउन में हर किसी को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा है। लोगों की कमाई पर इसका काफी असर पड़ा है। इस समय देश की आधी जनता बेरोजगारी की मार झेल रही है। इसी बीच 70 साल की एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपना पेट पालने के लिए सड़क पर खाना बनाकर बेच रही है।
सड़क किनारे बेचती हैं खाना
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुजुर्ग महिला के इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सड़क किनारे बैठकर चाय और खाना बनाकर बेचती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंखें आंसूओं से भर गई।
यही काम करते हुए बच्चों को पाला- बुजुर्ग महिला
वीडियो में बुजुर्ग महिला कह रही हैं, 'लोग बड़े-बड़े होटलों में जाते हैं और हजारों रुपए खर्च कर खाना खा के आते हैं। उनके लिए 500-700 तो मामूली बात होती है। हमारे पास रोटी भी सस्ती, दाल-सब्जी भी सस्ती है और पराठें भी सस्ते हैं। मेरे पति नहीं है इसलिए काम तो करना पड़ेगा। काम करते हुई मुझे काफी साल हो गए हैं, यही काम करते हुए अपने बच्चे भी पाले हैं।'
वहीं दिलजीत ने बूढ़ी मां का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'फगवाड़ा गेट के पास बैठती है बेबे जी। मेरे परांठे पक्के जब मैं जालंधर की तरफ गया। आप भी जरूर जाना। रब की रजा में राजी रह कर हंसना किसी-किसी को ही आता है।'