रेखा की 10 साड़ियां, जिनमें वह लगती हैं 'Kanjeevaram Queen'
punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 05:59 PM (IST)
आज रेखा जी 62 साल की हो चुकी है जिन्हें बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी का नाम दिया जाता है। रेखा जितनी मशहूर अपने समय में हुआ करती थी, उतनी ही आज है। भले ही वह 62 साल की हो चुकी हो लेकिन उनकी ग्रेस,एलिगेंस और खूबसूरती देखकर ऐसा बिल्कुल यकीन नहीं होता।
रेखा हमेशा अपनी कांजीवरम साड़ियों,ट्रैडीशनल ज्वैलरी, बोल्ड लिप शेड्स और बन से छाई रहती है। कोई इवेंट हो या पार्टी होस्टिंग, रेखा को हमेशा अलग-अलग डिजाइन्स की कांजीवरम साड़ियों में देखा जाता है।
Latest Kanjeevaram silk Sarees Image - लेटेस्ट कांजीवरम सिल्क साड़ी इमेज
अगर आप भी रेखा की बहुत बड़ी फैन है और उन्ही की तरह कांजीवरम साड़ियां पहनना पसंद करती है तो आज हम आपको उनकी साड़ी क्लैकशन दिखाएंगे जिनसे आप इंस्पायर हो सकती है। उन्हीं की तरह साड़ी के साथ ट्रैडीशनल ज्वैलरी पहनने के आईडियाज ले सकती है।
Best Kanjeevaram saree images - बेस्ट कांजीवरम साड़ी इमेज
मेटैलिक ब्लैक और आयवरी कांजीवरम साड़ी।
Golden and red Kanjeevaram saree images - गोल्डन एंड रेड कांजीवरम साड़ी इमेज
Traditional Kanjeevaram Sarees With Images - ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी विथ इमेज
Kanjeevaram silk Sarees for wedding - कांजीवरम सिल्क साड़ी फॉर वेडिंग
Designer Kanjeevaram silk sarees Image - डिज़ाइनर कांजीवरस सिल्क साड़ी इमेज
2016 में हुए अवॉर्ड शो में एम्ब्रॉयडरी पल्लू और गोटा-पट्टी साड़ी पहने दिखाई दी रेखा।