एक्यूप्रेशर के 7 प्वाइंट्स, जिन्हें दबाने से छूमंतर हो जाएगा जिद्दी सिर दर्द

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 05:48 PM (IST)

बदलते लाइफ स्टाइल से लोगों को बहुत सी बीमारियां होती है। मगर आमतौर पर सिर दर्द की समस्या ही सबसे ज्यादा देखी जाती है। औरतों में यह परेशानी घर ही कर के बैठ गई है। माइग्रेन हो या साइनस इन दोनों में सिर दर्द का सामना करना पड़ता है। इसका सामाधान इतना आसान नहीं है। कभी बाम या कोई दवाई से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसका एक बहुत सरल इलाज है जिसके बारें में बहुत से कम लोगों को जानकारी है। चलिए आपको ऐसे एक्यूप्रेशर के 7 प्वाइंट्स के बारें में बताते है जिससे आपका सिर दर्द बिल्कुल ठीक हो जाएगा। 

यूरिनरी ब्लैडर चैनल 

PunjabKesari

यह  प्वाइंट्स दबाने से सारी टेंशन खत्म हो जाती है और मन को शांति मिलती है। 

गॉल ब्लैडर चैनल 

PunjabKesari

यह आपके गर्दन के पीछे आराम से दबाया जा सकता है। आप खुद भी आगे की तरफ से अपने हाथो को पीछे की तरफ ले कर जा सकते है। 

ट्रिपल एनर्जाइज़र 

PunjabKesari

यह आपकी सबसे छोटी उंगली के कोने में होती है। आप चाहे कही भी बैठे हो इस क्रिया को कर सकते है। 

बड़ी आंत का दबाव

PunjabKesari

आपके दाए हाथ के अंगूठे के निचे यह प्वाइंट्स पाया जाता है। 

BL2 दबाव प्वाइंट्

PunjabKesari

यह आइब्रो के कॉर्नर पर पाया जाता है। आप अपने अंगूठे से इसे दबा सकते है। 

गवर्नर वेसल

PunjabKesari

अपने शरीर को सीधा कर के बैठ जाए। फिर अपने हाथ को सिर के ऊपर बिल्कुल बिच में इस प्वाइंट को दबाए। 

HN5 प्वाइंट 

PunjabKesari

आंखो के किनारें इस प्वाइंट को दबाया जा सकता है। 

टिप: किसी की मदद लेकर ये क्रिया की जा सकती है मगर जल्दी न मचाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Recommended News

Related News

static