काले पड़ गए हैं सोने-चांदी के आभूषण? चमक जाएगें पहले जैसी बस घर पर अपनाएं ये 6 आसान उपाय
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 01:39 PM (IST)
नारी डेस्क : भारतीय महिलाएं शादी-ब्याह, त्यौहार या किसी खास मौके पर सोने-चांदी के गहने जरूर पहनती हैं। लेकिन कुछ समय बाद इन आभूषणों की चमक फीकी पड़ जाती है और वे काले दिखने लगते हैं। अच्छी बात यह है कि आप घर पर ही आसान और कम खर्च वाले उपायों से अपने गहनों की खोई हुई चमक वापस पा सकते हैं। अगर आप भी अपने पुराने गहने को नई चमक देना चाहती हैं, तो यहां बताए गए 6 घरेलू उपाय आपके लिए बेहद कारगर साबित होंगे। चलिए जानते हैं।
गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड से सफाई
इसमें आपको सिर्फ गर्म पानी और थोड़ा-सा डिशवॉश लिक्विड चाहिए। एक कटोरी में गर्म पानी लेकर उसमें डिशवॉश लिक्विड मिलाएं और अपने गहनों को करीब 25–30 मिनट तक भिगोकर रखें। इसके बाद मुलायम कपड़े या ब्रश से हल्के हाथों रगड़कर साफ करें। अंत में गहनों को साफ पानी से धोकर सूती कपड़े से पोंछ लें। यह सरल प्रक्रिया आपके गहनों की पुरानी चमक वापस ला देती है, और वे बिल्कुल नए जैसे दिखाई देने लगते हैं।

सिरका और बेकिंग सोडा का मिश्रण
यह तरीका सोने और चांदी दोनों के आभूषणों की सफाई में बेहद कारगर माना जाता है। एक कटोरी में थोड़ा-सा सिरका लेकर उसमें 2–3 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। मिश्रण तैयार होने के बाद अपने गहनों को 7–10 मिनट तक इसमें डुबोकर छोड़ दें, ताकि जमा हुआ मैल और कालापन आसानी से निकल सके। समय पूरा होने पर गहनों को बाहर निकालें और मुलायम कपड़े से हल्के हाथों पोंछें। कुछ ही मिनटों में आप देखेंगे कि गहनों का कालापन पूरी तरह हट चुका है और उनकी चमक पहले जैसी लौट आई है।
यें भी पढ़ें : कैंसर का दुश्मन है ये फल! सिर्फ दो महीने मिलता है, जानिए इसके गजब के फायदे
एल्युमिनियम फॉयल + नमक + बेकिंग सोडा (खास चांदी के लिए)
चांदी के आभूषणों पर जमी काली परत हटाने के लिए यह घरेलू उपाय सबसे तेज और असरदार माना जाता है। एक कटोरी में गर्म पानी लें और उसमें एल्युमिनियम फॉयल का एक टुकड़ा डाल दें। इसके बाद पानी में नमक और बेकिंग सोडा मिलाकर घोल तैयार करें। अब चांदी के गहनों को इस मिश्रण में लगभग 20 मिनट तक पूरी तरह डुबोकर रखें। निर्धारित समय बाद गहनों को बाहर निकालें, साफ पानी से धोएं और मुलायम कपड़े से पोंछकर सुखा लें। कुछ ही मिनटों में आप देखेंगे कि चांदी का कालापन पूरी तरह गायब हो चुका है और उसकी चमक पहले जैसी लौट आई है।

टैलकम पाउडर और मक्के के आटे का उपाय
पुराने, फीके और धूल जमा चुके गहनों की चमक वापस लाने के लिए यह तरीका बेहद उपयोगी है। टैलकम पाउडर और मक्के के आटे को एक साथ मिलाकर एक सूखा मिश्रण तैयार करें। फिर एक मुलायम ब्रश की मदद से इस मिश्रण को गहनों पर हल्के हाथों लगाएं और करीब 10 मिनट तक ब्रश से साफ करते रहें। इसके बाद गहनों को मुलायम कपड़े से पोंछ लें। कुछ ही देर में आप देखेंगे कि गहनों की खोई हुई चमक फिर से लौट आई है और वे नए जैसे चमचमा रहे हैं।
यें भी पढ़ें : साल 2026 में 4 ग्रहण का साया, जानिए भारत में कब और कहां दिखेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण
नींबू और नमक का पेस्ट
सोने और चांदी दोनों के काले पड़े आभूषणों को चमकाने के लिए यह घरेलू उपाय बेहद प्रभावी माना जाता है। एक कटोरी में नींबू का ताज़ा रस निकालें और उसमें नमक मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को गहनों पर अच्छे से लगाकर लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े या ब्रश से हल्के हाथों रगड़कर साफ करें। फिर गुनगुने पानी से धोकर सूती कपड़े से पोंछ लें। कुछ ही मिनटों में गहनों का जमा हुआ कालापन पूरी तरह हट जाता है और वे फिर से नए जैसे चमकने लगते हैं।

टूथपेस्ट से चमकाएं गहने
यह सबसे आसान और तुरंत असर दिखाने वाला उपाय है। बस सफेद टूथपेस्ट को गहनों पर हल्के से लगाएं और एक मुलायम ब्रश की मदद से धीरे-धीरे रगड़ें। कुछ ही मिनटों में जमा धूल-मिट्टी और कालापन हटने लगता है। इसके बाद गहनों को पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें।
गहनों की चमक तुरंत वापस लौट आती है और वे बिल्कुल नए जैसे दिखने लगते हैं।
5 मिनट तक हल्के हाथों ब्रश करने के बाद गहनों को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। फिर सूती कपड़े से पोंछकर सुखा दें। कुछ ही देर में आप देखेंगे कि गहनों की चमक बिल्कुल सुनार की दुकान में रखे नए गहनों जैसी दमकने लगी है।

