तेज भूकंप के झटकों से हिली इस देश की धरती, VIDEO में देखे भूकंप का भयानक मंजर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 05:33 PM (IST)
नारी डेस्क : जापान के पश्चिमी हिस्से में मंगलवार सुबह आए तेज भूकंप ने भारी तबाही मचाई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के अनुसार, शिमाने प्रांत में सुबह 10:18 बजे (स्थानीय समय) आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें बुरी तरह हिलने लगीं, लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। शिमाने और पड़ोसी तोत्तोरी प्रांत में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला, जहां जापान के सात-स्तरीय भूकंप पैमाने पर इसकी तीव्रता ऊपरी स्तर 5 तक दर्ज की गई।
An earthquake with a preliminary magnitude of 6.2 hit the western Chugoku region of Japan, followed by a series of sizeable aftershocks, the Japan Meteorological Agency said https://t.co/Rf94Uvpd7q pic.twitter.com/mc1FdCDwBC
— Reuters (@Reuters) January 6, 2026
आफ्टरशॉक्स से और बढ़ी दहशत
मुख्य झटके के बाद इलाके में दो शक्तिशाली आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए गए।
पहला आफ्टरशॉक: 10:28 बजे, तीव्रता 5.1
दूसरा आफ्टरशॉक: 10:37 बजे, तीव्रता 5.4
लगातार झटकों के कारण लोगों में भय का माहौल बना रहा और कई जगहों पर अफरा-तफरी मच गई।
यें भी पढ़ें : सर्दियों में बढ़ सकती है Vaginal Dryness की समस्या, अपनाएं ये 3 घरेलू उपाय
घरों की छतें गिरीं, सड़कें फटीं, कई लोग घायल
मात्सुए शहर (शिमाने प्रांत) में गिरने और अन्य दुर्घटनाओं के चलते कम से कम चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, कई घरों की छतों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, पड़ोसी तोत्तोरी प्रांत के साकाइमिनातो शहर में सड़कों में दरारें पड़ने की खबरें सामने आई हैं। भूकंप के केंद्र के दक्षिण में स्थित हिरोशिमा प्रांत के फुकुयामा शहर में भी दो लोग घायल हुए हैं।
Yaponiyada 16 dəqiqə ərzində dörd zəlzələ baş verdi pic.twitter.com/uDk5DHV7Lo
— Ictimai TV (@TvIctimai) January 6, 2026
ऊंची इमारतों के लिए ज्यादा खतरा
JMA ने बताया कि पश्चिमी तोत्तोरी क्षेत्र में लॉन्ग-पीरियड ग्राउंड मोशन अधिकतम स्तर 4 तक दर्ज किया गया। इस तरह की धीमी लेकिन लंबे समय तक चलने वाली भूकंपीय तरंगें ऊंची इमारतों को ज्यादा हिलाती हैं, जिससे ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोगों को अधिक खतरा रहता है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने और आफ्टरशॉक्स की आशंका को देखते हुए सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। राहत और बचाव दल अलर्ट पर हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

