500 रुपये के नोट को लेकर बड़ी खबर, गृह मंत्रालय ने दी चेतावनी
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 04:25 PM (IST)

नारी डेस्क: अगर आपके पास ₹500 का नोट है, तो ज़रा ध्यान से देखें! बाज़ार में एक ऐसा नकली नोट घूम रहा है जो दिखने में बिल्कुल असली जैसा है। इसको लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा अलर्ट जारी किया है और DRI, FIU, CBI, NIA, SEBI जैसी सभी बड़ी जांच एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
नकली नोट क्यों है खतरनाक?
यह नकली नोट सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि रंग, कागज की क्वालिटी और प्रिंटिंग में भी असली से मेल खाता है। यही वजह है कि आम लोगों के लिए असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो रहा है। एजेंसियों का मानना है कि बाजार में इसकी बड़ी खेप पहले ही आ चुकी है, जिससे अर्थव्यवस्था और लोगों की जेब दोनों को खतरा है।
कैसे पहचानें नकली ₹500 का नोट?
गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस नकली नोट में एक बड़ी लेकिन सूक्ष्म गलती है। नोट पर "RESERVE BANK OF INDIA" लिखा होता है, लेकिन नकली नोट में "RESARVE" लिखा गया है यानी 'E' की जगह 'A'। यह गलती बेहद बारीकी से छुपाई गई है और ध्यान से देखने पर ही नजर आती है।
ये भी पढ़ें: हिमांशी का फूटा गुस्सा: बोलीं – ‘दो कौड़ी का इंसान’, मांगे 10 लाख रुपये वापस!
क्या कर रही है सरकार?
बैंकों और वित्तीय संस्थानों को सतर्क किया गया है और नोट स्कैन करने की आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। किसी भी संदिग्ध नोट की तुरंत जांच एजेंसियों को सूचना देने का निर्देश है। FICN समन्वय समूह (FCORD), TFFC सेल, और NIA जैसी एजेंसियों को इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगाया गया है।
आम जनता के लिए चेतावनी
सरकार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध नोट मिलने पर तुरंत नजदीकी बैंक या पुलिस को सूचित करें। नकली नोट चलाना एक गंभीर अपराध है और इसकी जानकारी छुपाना भी अपराध की श्रेणी में आता है।
तो अगली बार जब ₹500 का नोट लें या दें, तो सतर्क रहें – कहीं नकली तो नहीं?