कांच की बोतल से लेबल हटाना हुआ आसान, ये 5 ट्रिक्स बना देंगी काम आसान

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 04:24 PM (IST)

नारी डेस्क: अक्सर हमारे घर में कांच की बोतलें कई काम आती हैं – जैसे सजावट, पानी भरने या कुछ स्टोर करने के लिए। लेकिन इन बोतलों पर लगे स्टीकर या लेबल इन्हें देखने में खराब बना देते हैं। जब हम स्टीकर हटाने की कोशिश करते हैं तो वो आधा ही निकलता है या गोंद चिपका रह जाता है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं 5 आसान घरेलू उपाय। इन ट्रिक्स की मदद से आप बोतल से स्टीकर और गोंद आसानी से हटा सकते हैं।

बेकिंग सोडा और नारियल तेल का पेस्ट

यह एक बेहतरीन और प्राकृतिक तरीका है। एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्टीकर वाले हिस्से पर लगाएं। अब हल्के हाथों से उसे रगड़ें। बेकिंग सोडा एक नेचुरल स्क्रबर की तरह काम करेगा और नारियल तेल गोंद को ढीला करेगा। कुछ देर में स्टीकर आसानी से निकल जाएगा।

PunjabKesari

विनेगर और किचन पेपर का इस्तेमाल

यह तरीका बेहद असरदार है, खासतौर पर जब स्टीकर जिद्दी हो। किचन पेपर लें और उसे स्टीकर के ऊपर रखें। अब इस पर सिरके (विनेगर) का छिड़काव करें। एक मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। सिरका स्टीकर और गोंद को नरम कर देगा। फिर आप आराम से स्टीकर को हटा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Microwave की सफाई अब हुई बिल्कुल आसान, बस अपनाएं ये देसी ट्रिक्स

हेयर ड्रायर से हटाएं स्टीकर

अगर आप सबसे आसान तरीका चाहते हैं, तो हेयर ड्रायर आपके काम आ सकता है। हेयर ड्रायर को ऑन करें और स्टीकर वाली जगह पर गर्म हवा दें। गर्म हवा स्टीकर की गोंद को नरम कर देगी। इसके बाद स्टीकर को धीरे-धीरे खींचें, यह आसानी से निकल जाएगा। ध्यान दें कि बोतल बहुत ज्यादा गर्म न हो जाए, वरना वह टूट सकती है।

PunjabKesari

गर्म पानी और डिश वॉश लिक्विड

यह एक सिंपल और असरदार तरीका है जो हर घर में आसानी से किया जा सकता है। एक टब में गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा डिश वॉश लिक्विड मिलाएं। अब बोतल को इस घोल में डुबा दें और 10–15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर स्टीकर को निकालें, यह बिना ज्यादा मेहनत के हट जाएगा। अगर थोड़ी गोंद बच जाती है, तो उसे किसी स्पंज से रगड़कर हटा सकते हैं।

गोंद के निशान हटाने का आसान तरीका

कभी-कभी स्टीकर हटाने के बाद गोंद के निशान रह जाते हैं। इन्हें हटाना भी जरूरी होता है। एक कपड़े को रबिंग स्पिरिट या अल्कोहल में भिगोएं। अब उसे स्टीकर के निशान पर रगड़ें। कुछ ही देर में बोतल एकदम साफ और चमकदार दिखने लगेगी।

इन घरेलू और आसान उपायों से आप किसी भी कांच की बोतल से स्टीकर और गोंद के निशान आसानी से हटा सकते हैं। न तो मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी और न ही महंगे क्लीनर की जरूरत होगी। अगली बार जब बोतल को दोबारा इस्तेमाल करना हो, तो इन ट्रिक्स को ज़रूर आज़माएं!
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static