बड़े काम का है हाईलाइटर, जाने ये 5 टिप्स

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 03:17 PM (IST)

हाईलाइटर मेकअप किट का बहुत ही अहम हिस्सा माना जाता है। इसका इस्तेमाल करने से फेस पर एक अलग शाइन आ जाती है। इसका जैसा नाम है यह काम भी बिल्कुल वैसा ही करता है। इससे चीकबोन्स, नाक की टिप और जॉलाइन को फोकस किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे के कुछ दूसरे हिस्से भी हैं जिन्हें आप हाईलाइट कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से हिस्से हैं।

 

ब्लश से पहले करें इस्तेमाल

हाईलाइटर ना सिर्फ चीकबोन्स व जॉलाइन को डीफाइन करने के लिए होता है बल्कि आप इसे ब्लश के नीचे भी लगा सकती हैं। आप पहले हाईलाइटर लगाएं और फिर उसके ऊपर ब्लश अप्लाई कर सकती हैं। इससे अच्छा ग्लो आएगा।

PunjabKesari

लिप्स के लिए भी यूज करें

लिपस्टिक या लिपग्लॉस के ऊपर से हाईलाइटर लगाएं। अगर आप अपनी पिक्चर के लिए परफेक्ट पॉउट चाहती हैं, तो लिप्स के बिल्कुल बीच में हल्का सा हाईलाइटर लगाएं।

PunjabKesari

होठों पर बनने वाले क्यूपिड बो को करें हाईलाइट 

हर किसी के पास परफेक्ट शेप में क्यूपिड बो वाले लिप्स नही होते। यदि आपके पास ऐसे लिप्स हैं तो उन्हें अच्छे से हाईलाइट करें। क्यूपिड बो पर सबका ध्यान आकर्षित होगा।

PunjabKesari

आईशैडो की तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल 

अगर आप आंखों को शिमरी लुक देना चाहतीं हैं तो हाईलाइटर को आईशैडो की तरह  लगाएं और अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाएं।

PunjabKesari

आंखों के नीचे भी लगाएं

आप अपने कंसीलर में थोड़ा सा हाईलाइटर मिक्स कर के लगा सकती हैं। यह आंखों को हाईलाइट करके इनकी खूबसूरती को बढ़ाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static