हफ्ते में करें सिर्फ 1 बार, फेशियल से 10 गुना ज्यादा निखार, खर्चा भी सिर्फ 20 रु.

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 11:51 AM (IST)

लड़कियां हर महीने पार्लर जाकर फेशियल करवाती, ताकि उनकी स्किन ग्लोइंग व बेदाग रहे हैं। मगर, महंगे फेशियल पर पैसे खर्च करने की बजाए आप किचन की चीजों से भी फेशियल कर सकती हैं। इससे ना सिर्फ आपको फेशियल जैसा निखार मिलेगा बल्कि स्किन झुर्रियों, झाइयों से भी बची रहेगी।

कितनी बार करें फेशियल?

आप इस फेशियल को 10 दिन में 1 बार या हफ्ते में एक बार कर सकते हैं। चूंकि इसमें नेचुरल सामग्री यूज की गई है इसलिए इससे कोई साइड-इफैक्ट नहीं होगा लेकिन अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है तो उसका इस्तेमाल ना करें।

स्टेप 1: क्लीजिंग

कच्चे दूध में नींबू का रस मिलाकर कम से कम 2 मिनट के लिए रख दें। फिर इससे चेहरे पर अच्छी तरह मसाज करें। इससे चेहरे पर जमा गंदगी व धूल-मिट्टी निकल जाएगी।

PunjabKesari

स्टेप 2: स्क्रबिंग

कच्चा दूध में 1 चम्मच मसूर दाल पाउडर मिलाकर 5 मिनट तक रख दें। इससे 5-7 मिनट तक चेहरे, गर्दन व हाथों पर स्क्रबिंग करें और फिर ताजे पानी से धो लें। इसके बाद स्टीम लेकर ब्लैक व व्हाइटहेड्स निकाल दें। अगर मसूर दाल का पाउडर सूट नहीं करता तो आप इसकी जगह चावल का आटा भी ले सकते हैं।

PunjabKesari

स्टेप 3: फेस पैक

1 चम्मच जौ का आटा, 1/4 चम्मच बादाम पाउडर, 1/4 चम्मच, थोड़ा-सा दूध को मिक्स करें। ध्यान रखें कि पैक बहुत ज्यादा गाढ़ा या पतला ना हो। इसे चेहरे, गर्दन व हाथों पर लगाकर 10 मिनट के लिए धो लें। इसके बाद ताजे पानी से इसे साफ कर लें। इससे झुर्रियां, झाइयां, काले धब्बे की समस्या दूर होगी।

PunjabKesari

स्टेप 4: होममेड जेल

एलोवेरा जेल व कच्चे दूध को अच्छी तरह मिक्स करें। इसे तब तक मिलाएं जब तक यह क्रीमी ना हो जाए। फेशियल करने के बाद जेल को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें, ताकि वो स्किन में अच्छी तरह अब्जॉर्ब हो जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static