बच्‍चे को रहती है कब्‍ज तो खिलाने शुरू करें ये चार फल

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 06:51 PM (IST)

नारी डेस्क: छोटे बच्चों में अक्सर कब्ज की समस्या देखी जाती है। कब्ज एक ऐसी बीमारी है जो कई अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को जन्‍म देती है। अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए, तो यह आगे चलकर और गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे की कब्‍ज से परेशान हैं और दवाइयों के बजाय नेचुरल तरीकों से इलाज करना चाहती हैं, तो एक असरदार और आसान घरेलू नुस्खा जानना आपके लिए मददगार हो सकता है। यह नुस्‍खे एक्सपर्ट के बताये गये है।

एक्सपर्ट के बताये घरेलू नुस्‍खे

बच्चों में कब्ज के इलाज के लिए चार फलों का एक नुस्खा बताया है। यह नुस्‍खा न केवल बच्चे की कब्ज को ठीक करने में मदद करता है, बल्कि इसे बनाना और खिलाना भी बहुत आसान है। इन फलों में फाइबर की मात्रा काफी अधिक होती है, जो पेट को साफ करने में मदद करता है। इसके अलावा, ये फल प्राकृतिक रेचक के रूप में भी काम करते हैं, जो कब्ज को दूर करने में सहायक होते हैं।

PunjabKesari

ये हैं वो चार फल: सूखा आलूबुखारा (प्रून्स), नाशपाती, आड़ू, आलूबुखारा। इन फलों में फाइबर और जल की काफी मात्रा होती है, जो पेट की सफाई और पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाए रखने में मदद करते हैं।

कैसे तैयार करें कब्ज ठीक करने का नुस्खा

इन फलों का नुस्खा तैयार करने के लिए, आपको इन चारों फलों को पहले नरम होने तक उबाल लेना है। फिर इन फलों को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें। यह मिश्रण आपके बच्चे को रोजाना खिलाने से कब्ज की समस्या में धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा। यह नुस्खा आपके बच्चे का मेटाबॉलिज्‍म भी बेहतर करेगा, जिससे कब्ज की समस्या जल्द दूर हो जाएगी।इन फलों में नेचुरल सोर्बिटोल भी होता है, जो कब्ज को ठीक करने में मदद करता है।

प्रून्स (सूखा आलूबुखारा) का कब्‍ज पर असर

प्रून्स (सूखा आलूबुखारा) एक प्रभावी प्राकृतिक उपाय है। Cleveland Clinic के अनुसार, प्रून्‍स में प्रून जूस की तुलना में दोगुनी मात्रा में सोर्बिटोल होता है। इसके साथ ही इसमें फाइबर भी अधिक होता है, जो कब्ज को दूर करने में सहायक होता है।

PunjabKesari

नाशपाती से कब्ज का इलाज

नाशपाती में काफी ज्यादा मात्रा में फाइबर, फ्रूक्‍टोल और सोर्बिटोल होता है, जो आंतों को स्‍वच्‍छ रखने में मदद करता है। Bladderandbowel.org के अनुसार, नाशपाती पेट के पाचन को सही करने के साथ-साथ कब्ज की समस्या को भी दूर करता है। नाशपाती में पानी की भी भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर में जल संतुलन बनाए रखता है और पाचन क्रिया को बेहतर करता है।

ये भी पढ़े: Parenting Tip: जानिए कही आपका बच्चा Depression मे तो नही

PunjabKesari

आलूबुखारा में क्या होता है

आलूबुखारा यानी सूखा आलूबुखारा हल्‍की कब्ज को ठीक करने में बहुत फायदेमंद होता है। NCBI में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार, आलूबुखारा में फाइबर और सोर्बिटोल दोनों होते हैं, जो कब्ज को दूर करने में सहायक होते हैं।

अगर आपके बच्चे को कब्ज की समस्या हो रही है, तो एक्सपर्ट का यह नुस्खा एक बेहतरीन घरेलू उपाय साबित हो सकता है। इन चार फलों को मिलाकर तैयार किया गया यह नुस्खा न केवल कब्ज को ठीक करता है, बल्कि बच्चे को जरूरी पोषक तत्व भी प्रदान करता है।

इस नुस्‍खे को आजमाने से पहले अपने बच्‍चे के स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी किसी भी चिंता के लिए हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static