कितनी भी हो ढीली स्किन 15 दिन में होगी टाइट

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 03:00 PM (IST)

दही हमारी सेहत के साथ-साथ हमारी स्किन और बाल को भी फायदा पहुंचाता है। चेहरे पर दही लगाने से स्किन की डलनेस दूर होती है। आज हम आपको बताएंगे दही और मुल्तानी मिट्टी से घर पर आसानी से होने वाला 3 स्टेप फेशियल, जो आपकी स्किन को एक दम टाइट, शाइन और ग्लोइंग बना देगा। आइए जानते हैं, इस पैक को बनाने और लगाने का तरीका...

nari

-दही - 1 चम्मच
-नींबू का रस - 2 टीस्पून
-रोज वॉटर - आधा चम्मच
-मुल्तानी मिट्टी - 1 चम्मच

पैक बनाने और लगाने का तरीका..

- सबसे पहले दही में नींबू का रस डाल दें। आप टमाटर का रस भी ले सकती हैं। 
- अब आधा चम्मच रोज वॉटर डाल दें।
- उसके बाद मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छे से मिक्स करें। पैक गाढ़ा होना चाहिए।
- अब चेहरे को साफ करने के बाद 1 मोटी पर जितना पैक चेहरे पर अच्छे से लगाएं।

nari


- आप चाहें तो अपनी गर्दन और हाथों पर भी इसे लगा सकते हैं।
- पैक को चेहरे पर 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें।
- उसके बाद ठंडे पानी के साथ चेहरा धो लें।
- 10 मिनट से ज्यादा आपको पैक चेहरे पर नहीं लगाकर रखना, चाहे पैक सूखे या नहीं।

फाइनल और जरूरी स्टेप

एक बाउल में ठंडा पानी लें। उसमें अपने चेहरे को 4 से 5 बार 1-2 मिनट तक डुबोकर रखना है। या फिर जितनी देर तक आप अपनी सांस रोक कर रख सकें तब तक चेहरे को पानी वाले बाउल में डुबोकर रखें। ऐसा 4-5 बाद करने के बाद आपकी स्किन एक दम फ्रेश और ग्लोइंग दिखाई देगा। वॉटर थेरेपी देने के बाद चेहरे पर गुलाब जल जरूर लगाएं। इससे त्वचा पर और भी ज्यादा ताजगी दिखाई देगी। इस 3 स्टेप वाले होम फेशियल को हफ्ते में 1 बार जरूर करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static