Proud! एक ही घर की पांच बेटियां बनीं अफसर, तीन बहनों ने एक साथ पास की RAS की परीक्षा
punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 05:27 PM (IST)
महिलाओं को अगर आगे बढ़ने का मौके मिले तो वह हर नामुमकिन चीज़ को मुमकिन करने की क्षमता रखती हैं। ऐसी ही एक मिसाल तीन बहनों ने दी है। दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ की तीन बहनों ने एक साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा (Rajasthan Administrative Service) की परीक्षा पास की है।
एक ही घर में पांच बेटियां बनीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी
बतां दें कि घर में पहले से ही दो बहनें अफसर है वहीं अब इस सफलता के साथ ही उन्होंने पहले से अफसर बनीं अपनी दो बहनों को जॉइन कर लिया है। इस तरह से एक ही परिवार से 5 बहनें राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बन गई हैं।
तीन बहनें एक साथ बनीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी
भारतीय वन सेना के अधिकारी प्रवीण कसवान ने इस खबर को ट्विटर पर तीनों बहनों की तस्वीर के साथ शेयर किया है। कसवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक बेहद अच्छी खबर है। अंशु, रीतु और सुमन राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बन गई हैं, हनुमान गढ़ की रहने वाली हैं। तीनों ने आज ही एक साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की है।
पांचों बेटियां प्रशासनिक अधिकारी बन माता-पिता को दिया गर्व का क्षण
प्रवीण कसवान ने लिखा कि तीनों ने अपने माता-पिता को गर्व का यह क्षण दिया है। ये 5 बहनें हैं, जिनमें से दो रोमा और मंजू पहले ही आरएएस अफसर हैं। इस तरह अब सहदेव सहरन की पांचों बेटियां अब प्रशासनिक अधिकारी बन गई हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इन बहनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से मंगलवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 का परिणाम मंगलवार को जारी किया था, जिसमें तीनों बहनों का सलेक्शन हुआ है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दी बधाई
इस परिक्षा में बतां दें कि झुंझुनू की मुक्ता राव ने टॉप किया है, जबकि टोंक के मनमोहन शर्मा दूसरे और जयपुर की शिवाक्षी खंडाल तीसरे नंबर पर आए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राज्य प्रशासनिक सेवा में टॉप करने वाले लोगों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं।
Such a good news. Anshu, Reetu and Suman are three sisters from Hanumangarh, Rajasthan. Today all three got selected in RAS together. Making father & family proud. pic.twitter.com/n9XldKizy9
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 14, 2021