काले होठों को गुलाबी बनाने के लिए अपनाएं ये 3 आसान नुस्खे, 7 दिन में दिखेगा नतीजा
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 01:13 PM (IST)

नारी डेस्क: आपके होंठ आपकी मुस्कान की खूबसूरती को और भी निखारते हैं। हर कोई चाहता है कि उसके होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी और हेल्दी नजर आएं। लेकिन कभी-कभी टैनिंग, सूरज की तेज़ किरणों के संपर्क में आने, और अन्य कारणों से होंठों का रंग डार्क या काला हो जाता है। ऐसे में लोग लिपस्टिक या लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हर वक्त इन्हें लगाना संभव नहीं होता। अगर आप भी अपने डार्क होठों से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जो आपके होंठों को नेचुरली गुलाबी बनाने में मदद करेंगे।
शहद, चीनी और नारियल तेल से होंठों की मसाज
शहद, चीनी और नारियल तेल ये तीनों चीजें आपके घर में आसानी से मिल जाएंगी। ये न सिर्फ आपके होठों की स्किन को नरम बनाएंगी बल्कि उनमें निखार भी लाएंगी। इसके लिए एक चम्मच शहद, एक चम्मच चीनी और एक चम्मच नारियल तेल को अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण से होठों की धीरे-धीरे 5 मिनट तक मसाज करें। मसाज करने के बाद होठों को गुनगुने पानी से धो लें। यह तरीका आपके होठों पर जमा हुई मृत त्वचा को हटाने में मदद करेगा और साथ ही होठों को मॉइश्चराइज भी करेगा।
हल्दी और दूध का प्राकृतिक पेस्ट
होठों को गुलाबी बनाने का दूसरा आसान तरीका है हल्दी और दूध। ये दोनों सामग्री आपकी रसोई में आसानी से उपलब्ध होती हैं। एक चम्मच दूध में एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह मिलाएं ताकि एक पेस्ट तैयार हो जाए। इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाएं और लगभग 5 से 10 मिनट तक छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से होठों को अच्छी तरह धो लें। हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण और दूध के नैचरल मॉइश्चराइजिंग तत्व आपके होंठों को साफ और गुलाबी बनाने में मदद करते हैं।
ये भी पढे: टमाटर में इन 2 चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं, टैनिंग से मिलेगा छुटकारा
गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं पेस्ट
गुलाब की पंखुड़ियां सौंदर्य में चार चांद लगाने वाली प्राकृतिक चीज हैं। कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को लेकर उनका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। यह तरीका होंठों को नेचुरली गुलाबी करने के साथ-साथ उन्हें नरम भी बनाता है।
अगर आप अपने होंठों की सुंदरता को नेचुरली बनाए रखना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खों को नियमित अपनाएं। साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल को अपना कर आप अपने होठों को पिंक और खूबसूरत रख सकते हैं।