नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में आया बॉलीवुड, कहा- हे ईश्वर बचा लो

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 10:48 AM (IST)

सोमवार देर रात काफी समय तक लोकसभा में बहस होने के बाद नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए इस विधेयक के पक्ष में 311 और विपक्ष में 80 मत पड़े। इस बिल का विरोध न केवल लोकसभा में बल्कि देशभर में कई लोग कर रहे है। वहीं इसका विरोध बॉलीवुड के सितारों में भी देखने को मिला। इस बिल का विरोध करते हुए बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियों ने आपत्ति जताई है।


अपने बयानों और ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके लिखा,  'मैं नहीं चाहती कि एक करदाता के रूप में मेरी मेहनत की कमाई इस बीमार बिग्रेड NRC/CAB परियोजना के वित्तपोषण में खर्च हो!' #CAB #CABAgainstConstitution #CABBill #NRCBill #IndiaAgainstCAB

अभिनेत्री ऋचा चड्ढ़ा ने कहा कि 'ईश्वर हमें बचाओ'

अभिनेत्री गौहर खान ने , बीते दिन को भारतीय लोकतंत्र के उदास दिन बताया।

 

PunjabKesari,nari

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने लोकसभा में बिल पास होने पर ट्वीट करे बधाई दी। उन्होंने कहा, एक अच्छी और व्यापक बहस के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 विधेयक पारित हो गया। मैं विभिन्न सांसदों और दलों को धन्यवाद कहता हूं जिन्होंने विधेयक का समर्थन किया। यह विधेयक भारत के सदियों पुराने लोकाचार और मानवीय मूल्यों में विश्वास के अनुरूप है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static