"भारत का भविष्य..." 24 साल पहले  श्री सत्य साईं बाबा ने पीएम मोदी को देखते ही कर दी थी ये भविष्यवाणी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:58 AM (IST)

नारी डेस्क:  भारत श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी मना रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन दर्शन पर उनका गहरा प्रभाव सामने आ रहा है। उनका रिश्ता 2001 के गुजरात भूकंप के दौरान मज़बूत हुआ, जब बाबा ने अपने सिद्धांत: "मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है" को चरितार्थ करते हुए, हज़ारों स्वयंसेवकों को जीवित बचे लोगों की सहायता के लिए संगठित किया। उस समय एक उभरते हुए नेता प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा की टीमों के साथ मिलकर भोजन, आश्रय और चिकित्सा सेवा प्रदान की।

PunjabKesari
 मोदी आर्काइव के एक्स पर एक ट्वीट में कहा गया- "जब 2001 में गुजरात में भूकंप आया तब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नहीं थे लेकिन उन्होंने राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई। श्री सत्य साईं बाबा और उनसे जुड़े स्वयंसेवक भी बचाव कार्यों में शामिल थे। उन्होंने चल रहे बचाव कार्यों में मार्गदर्शन और सहायता देने के लिए मोदी जी को फ़ोन किया, बाबा के निर्देशन में, हज़ारों लोगों ने प्रभावित क्षेत्रों में अथक परिश्रम किया और हर व्यक्ति के प्रति अद्वितीय देखभाल और करुणा का परिचय दिया। बाबा का जीवन सेवा का एक जीवंत उदाहरण था और उनका मानना ​​था कि “मानव सेवा ही माधव सेवा है” (मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है)।“

PunjabKesari
इसमें आगे बताया गया-  “एक बार, मोदी ने बाबा से देश के भविष्य के बारे में बात की। बाबा मुस्कुराए और उनसे कहा, “देश का भविष्य उज्ज्वल है।” यह सुनकर, मोदी की चिंताएं दूर हो गईं और उन्हें विश्वास हो गया कि भारत का भविष्य सुरक्षित है। बाबा निस्वार्थ सेवा की शक्ति में विश्वास करते थे। मोदी के लिए उनका संदेश सरल और स्पष्ट था: अच्छा करो, सही रहो, मानवता की सेवा करो।” आज, जहां श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है, वहीं गुजरात की प्रतिक्रिया समुदाय-संचालित सुधार का एक खाका बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का दौरा करेंगे, जहां वे एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे, धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे और एक कृषि शिखर सम्मेलन में पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे, साथ ही अन्य कार्यक्रम भी करेंगे।

PunjabKesari

अपने प्रस्थान की पूर्व संध्या पर, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा- "मैं कल, 19 नवंबर को पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए आंध्र प्रदेश के अपने भाइयों और बहनों के बीच आने के लिए उत्सुक हूं।" उन्होंने श्री सत्य साईं बाबा के जीवन और सामुदायिक सेवा तथा समाज के आध्यात्मिक जागरण के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी के बुधवार के कार्यक्रम के अनुसार, वह सुबह लगभग 10 बजे आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में भगवान श्री सत्य साईं बाबा के पवित्र मंदिर और महासमाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। एक बयान में कहा गया है कि सुबह लगभग 10.30 बजे, प्रधानमंत्री भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static