होली पर बिक रही है 24 कैरेट गोल्ड की गुजिया, इसे खरीदने में लग जाएगी पूरी सैलरी
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 11:25 AM (IST)

नारी डेस्क: जहां एक तरफ बढ़ते दामों के चलते लोगाें ने सोना खरीदने से तौबा कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ एक दुकानदार सोने की गुजिया बेच रहा है। इस गुजिया की कीमत जानकार तो आपके होश ही उड़ जाएंगे, इतनी कीमत में आप पूरे परिवार के लिए क्या कुछ नहीं खरीद लेंगे। इस अनोखी गुजिया को लखनऊ से आए कारीगरों ने चार दिन में तैयार किया है, इसमें चिलगोज़ा, कश्मीरी केसर, स्वर्ण भस्म जैसी महंगी सामग्री का उपयोग किया गया है।
सोने की गुजिया के लिए आपको जाना पड़ेगा उत्तर प्रदेश के गोंडा में जहां एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर 50,000 रुपये किलो के भाव से गुजिया बिक रही है। इस 24 कैरेट गोल्ड वर्क से सजाया गया है। इसमें ड्राई फ्रूट्स, केसर और शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका स्वाद और भी शानदार हो जाता है। इस गुजिया की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये दो महीने तक खराब नहीं होगी।
वहीं गोल्ड के अलावा आपको सिल्वर कोटेड चिलगोज़ा गुजिया भी मिल जाएगी जिसकी कीमत 4,000 रुपये किलो है। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि इतनी महंगी मिठाई को कौन ही लेगा तो बतों कि मिठाई प्रेमी इसे खरीदने में देर नहीं लगा रहे हैं। गोल्ड गुजिया की खबर सुनते ही लोग इसे देखने और खरीदने के लिए दुकान पर पहुंच रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इसमें ऐसा खास क्या है।