Back Mehndi Tattoos के लेटेस्ट डिजाइन्स, साल 2022 में भी करेंगे ट्रैंड

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 03:40 PM (IST)

इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, लोग मेंहदी को सिर्फ फैशन ही नहीं बल्कि धार्मिक रूप से भी फॉलो करते हैं। शादी ब्याह, फंक्शन हो या कोई त्यौहार, मेहंदी कते बिना अधूरा माना जाता है। वहीं, मान्यता है कि मेहंदी का रंग जितना गाढ़ा होता है पति उतना ही प्यार करता है।

PunjabKesari

खैर, बात अगर ट्रेंड की करें तो सदियों से चली आ रहे मेहंदी के फैशन में काफी बदलाव आ चुका है। आजकल लड़कियां सिपंल की बजाए अरेबिक, मोटिफ, पौट्रेट मेहंदी डिजाइन्स खूब पसंद करती है। यही नहीं, लड़कियों ने मेहंदी के साथ काफी एक्सपेरिमेंट भी किए। आजकल गर्ल्स सिर्फ हाथों-पैरों में ही नहीं बल्कि पीठ पर भी मेहंदी टैटू लगवाना काफी पसंद करती हैं।

PunjabKesari

जी हां, साल 2021 में पीठ पर मेहंदी टैटू लगवाने का चलन काफी देखने को मिला जो साल 2022 में भी हिट रहेगा। अगर आप भी किसी शादी-फंक्शन को अटैंड करने वाली हैं तो यहां हम आपको मेहंगी के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आइडिया लेकर आप भी पीठ पर टैटू बनवा सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप बैकलेस ड्रेस पहनने की सोच रही हैं तो Lotus मेहंदी टैटू आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

Chic Pattern मेहंदी टैटू डिजाइन।

PunjabKesari

अगर आप हैवी डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

बैकलेस ड्रेस के साथ चांद मेंहदी टैटू डिजाइन भी एकदम सही हैं। इस लुक के साथ अपडू या साइड मेसी चोटी बना सकती हैं।

PunjabKesari

अपनी फ्रेंड या बहन की शादी में अगर आप बैकलेस आउटफिट पहन रही हैं तो इस तरह का मेहंदी टैटू बनवाएं।

PunjabKesari

फ्लावर बैक मेहंदी डिजाइन।

PunjabKesari

ज्यादा हैवी डिजाइन नहीं चाहती तो आप मेहंदी से इस तरह का टैटू भी बनवा सकती हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static