मुलायम और गुलाबी होंठो के लिए घर में ही बनाएं 2 नेचुरल ''लिप बाम''

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 10:38 AM (IST)

चेहरे के साथ होंठों को भी खास केयर की जरूरत होती है। नहीं तो वे सूखे-बेजान व काले पड़ने लगते हैं। इसके अलावा सही मात्रा में पानी ना पीने से होंठ भी सूखे व बेजान होने लगते हैं। इसके कारण कई बार होंठ फटने व इनमें खून निकलने की भी परेशानी होती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लड़कियां लिप बाम लगाती है। मगर बाजार से मिलने वाले लिप बाम में कैमिकल्स होने से होंठों का रंग काला पड़ने लगता है। मगर आप इस परेशानी से बचने के लिए घर पर नेचुरल चीजों से लिप बाम बना सकती है। चलिए आज हम आपको 2 खास तरीके से लिप बाम बनाने का तरीका व इसके फायदे बताते हैं...

1. लिप बाम बनाने की सामग्री

नारियल तेल- 1 छोटा चम्मच
न्यूटेला- 1/2 छोटा चम्मच
मोम- 1 छोटा चम्मच
कंटेनर या डिब्बी- 1
हीट प्रूफ कप- 1

PunjabKesari

विधि

. सबसे पहले पैन में पानी गर्म करें।

. हीटप्रूफ कप में सभी सामग्री मिलाएं।

. अब हीटप्रूफ कप को पानी वाले पैन में रखें।

. ध्यान रखें मिक्सचर पानी में ना गिरे।

. मिश्रण के पिघलने पर इसे कंटेनर में भर कर थोड़ी देर फ्रीजर में रखें।

. लीजिए आपकी लिप नैचुरल बाम बनकर तैयार हो।

2. कलर्ड लिप बाम बनाने का सामग्री


वैसिलीन- 1 छोटा चम्मच
शहद- 1/2 छोटा चम्मच
आईशैडो- जरूरत अनुसार
कंटेनर या डिब्बी- 1
कांच की कटोरी- 1

PunjabKesari

विधि

. सबसे पहले कांच की कटोरी में वैसिलीन डालकर ओवन में 2 मिनट तक पिघलाएं।

. अब इसमें अपना मनपसंद आईशैडो के कुछ टुकड़े मिलाएं।

. इसमें शहद डालकर अच्छे से मिलाएं।

. अब इसे कंटेनर या डिब्बी में भरकर कुछ देर फ्रिजर में रखें।

. लीजिए आपका कलर्ड लिप बाम बनकर तैयार हो।

. इसी तरह आप और भी कई कलर के लिप बाम बना सकती है।


होममेड लिप बाम लगाने के फायदे

. इससे होंठों को नेचुरली पोषण मिलता है।
. होंठों का कालापन दूर होकर लिप्स पिंक व लाल नजर आते हैं।
. सूखे व बेजान होंठों को गहराई से नमी मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static