11 साल बाद रेखा का कमबैक: बॉलीवुड की एवरग्रीन क्वीन फिर दिखाएंगी बिखेरेंगी जादू
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:00 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा बड़े पर्दे पर फिर से अपनी अदाकारी का जादू दिखाने की तैयारी कर रही हैं। यह जानकारी उनकी दोस्त और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दी है। मनीष ने बताया कि वह अपनी आने वाली एक फिल्म में रेखा को कास्ट करने वाले हैं।
11 साल से पर्दे से दूर
रेखा ने आखिरी बार साल 2014 में फिल्म ‘सुपर नानी’ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने 2015 और 2018 में कैमियो किया। इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता और क्रेज आज भी बरकरार है। 10 अक्टूबर 1954 को जन्मीं रेखा ने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कई अवार्ड्स जीत चुकी हैं।
‘गुस्ताख इश्क’ में नहीं हुआ कैमियो
मनीष मल्होत्रा चाहते थे कि रेखा फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में कैमियो करें। लेकिन डायरेक्टर विभु पुरी ने कहा कि रोल छोटा है और रेखा के कद के हिसाब से उन्हें इससे कमतर किरदार में नहीं दिखाना चाहिए। मनीष ने भी बाद में तय किया कि सही स्क्रिप्ट आने पर रेखा को उनके फिल्म में कास्ट करेंगे।
मनीष मल्होत्रा की योजना
मनीष ने कहा कि वह चाहते हैं कि रेखा किसी ऐसे किरदार में नजर आएं, जो चुनौतीपूर्ण हो और उनके अभिनय के रेंज को दिखा सके। सही स्क्रिप्ट मिलने के बाद रेखा निश्चित रूप से इस फिल्म का हिस्सा होंगी।
रेखा की नेट वर्थ और संपत्ति
रेखा फिल्मों से दूर होने के बावजूद अरबों की संपत्ति की मालिक हैं। उनकी अनुमानित नेट वर्थ 332 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास 25 करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी, साड़ियों का शानदार कलेक्शन और बड़े अवार्ड शो में फीस के रूप में मोटी रकम आती है।
आलीशान घर और लग्जरी कार कलेक्शन
रेखा मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में अपने आलीशान बंगले ‘बसेरा’ में रहती हैं, जिसकी कीमत लगभग 100-150 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं, जिनमें शामिल हैं:
Mercedes-Benz S-Class – ₹2.17 करोड़
Audi A8 – ₹1.63 करोड़ BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान – ₹2.03 करोड़ Honda City Rolls Royce Ghost – ₹6.01 करोड़
रेखा की सादगी, स्टाइल और अदाकारी उन्हें बॉलीवुड की एवरग्रीन और लीजेंडरी एक्ट्रेस बनाती है। उनके कमबैक से फिल्म प्रेमियों को एक बार फिर एवरग्रीन जादू देखने को मिलेगा।

