सेक्सी लुक की शौकीन ट्राई करें मलाइका की 14 बेकलेस ड्रैसेज

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 11:50 AM (IST)

अपनी सेक्सी एंड परफेक्ट बॉडी शेप को लेकर चर्चा में रहनी वाली मलाइका इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियां बटौर रही हैं। आए दिन उन्हें डिनर या लंच डेट पर स्पॉट किया जा रहा है जहां मलाइका के कई सेक्सी लुक भी देखने को मिल रहे है जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं। 

PunjabKesari

शायद ही ऐसा कोई मौका होता है जब मलाइका अपनी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट न करती हो। उन्हें आए दिन सेक्सी बेकलेस ड्रेसेज में स्पॉट किया जाता है जो लुक सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होता हैं। अगर आप भी सेक्सी बेकलेस ड्रैसेज व हॉट लुक ट्राई करना चाहती हैं तो मलाइका अरोड़ा की इन 14 ड्रैसेज से आइडिया ले सकती हैं। 

PunjabKesari

हाल ही में मलाइका अरोड़ा फूड हॉल में स्पॉट हुई जहां उन्होंने थाई-हाई सेक्सी स्लिट एनिमल प्रिंटेड ड्रैस पहनी जिसमें वो काफी हॉट लुग रही थी, वहीं उन्होंने शोल्डर पर सिल्वर लेमोनेटिड Gucci Bag बैग कैरी किया जो ज्यादा अट्रेक्शन ले रहा था। आपको जानकर हैरानी होगी की मलाइका के इस बैग की कीमत लगभग 1, 22, 530 रुपए हैं।

 PunjabKesari

वहीं उनके ड्रैसेज भी काफी सेक्सी होने के साथ-साथ एक्सपेंसिव होती हैं। चलिए उनकी ड्रैसेज पर डालते हैं एक नजर।  

PunjabKesari

फिटिड गाउन के साथ मालइका का फर जैकेट उन्हें काफी हॉट लुक दे रहा हैं। 

PunjabKesari

मलाइका की यह बेकलेस हॉल्टर नेक ड्रेस भी सेक्सी लुक के लिए बेस्ट हैं।

PunjabKesari

आप कैजुअल वियर में भी हॉट लुक के लिए मलाइका की तरह सेक्सी बेकलेस जंपसूट ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

मलाइका की तरह जंपसूट में बोल्ड लुक चाहती है तो बेकलेस डिजाइन्स चूज करें।

PunjabKesari

मलाइका का यह सेक्सी बेकलेस पेंटसूट भी काफी परफेक्ट हैं। 

PunjabKesari

मलाइका की यह हॉट डीप नेक ड्रेस भी सेक्सी लुक के लिए बेस्ट हैं। 

PunjabKesari

डिनर डेट के लिए यह बेकलेस जंपसूट बेस्ट हैं। 

PunjabKesari

मलाइका की तरह गाउन में भी यही लुक आपको बोल्ड दिखाने में मदद करेगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static