प्रियंका की 10 ड्रेसेज, ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 10:12 AM (IST)

मॉडर्न समय में हर औरत सेल्फ डिपेंड रहना पसंद करती है और अच्छी सी जॉब करके अपना खुद का खर्चा उठाना चाहती है। वहीं, वह अपना स्टाइल स्टेटमेंट भी बकरार रखना चाहती है। बात ऑफिस लुक की करें तो इस तरह की जगह पर जितना हो सके उतना कंफर्ट व स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहिए, ताकि आपको दूसरों के सामने झिझक महसूस न हो। मगर कुछ लड़कियां डेली रूटीन में एक जैसी ड्रेसेज पहनकर जाना भी बोरिंग समझती है। अगर आप भी अपनी ऑफिस ड्रेस को लेकर कंफ्यूज रहती है तो बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी बॉस लुक फॉलो कर सकती है। 

 

भले ही प्रियंका कम लेडी बॉस लुक में नजर आती हो लेकिन जब भी दिखती बिल्कुल कंफर्टेबल व स्टाइलिश। चलिए आज हम आपको उनकी कुछ ऐसी ड्रेसेज दिखाएंगे जिनसे ऑफिस गोइंग गर्ल्स आइडिया ले सकती है और ऑफिस में अपना अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। 

ऑफिस में पेंटसूट कैरी करके जाना सबसे बेस्ट ऑप्शन है जिसका आइडिया आपको प्रियंका से बेहतर किसी ओर से नहीं मिल सकता।

PunjabKesari

प्रोफेशनल इवेंट में प्रियंका का यह व्हाइट नो-शर्ट ब्लेजर सूट ट्राई किया जा सकता है। 

PunjabKesari

बोल्ड लुक चाहती है तो प्रियंका की तरह यूनिक कलर की हाई नेक स्टेवर के साथ मैचिंग पेंट व ओवर कोट कैरी करें। 

PunjabKesari

प्रियंका की तरह स्कर्ट के साथ मैचिंग ब्लेजर व हाई नेक स्वेटर भी कैरी किया जा सकता है। 

PunjabKesari

लेदर की पेंसिल स्कर्ट के साथ फुल स्लीव्स टॉप प्रियंका को परफेक्ट लेडी बॉस लुक दे रहा है। 

PunjabKesari

अगर आप शॉर्ट ड्रेसेज बेझिझक होकर पहन लेती है तो ऑफिस में प्रियंका का यह ब्लेजर ड्रेस लुक ट्राई करें। 

PunjabKesari

कूल लुक के लिए प्रियंका का यह लुक ट्राई करें जो आपको ऑफिस में फुल अट्रेक्शन दिलाएगा। 

PunjabKesari

प्रोफेशनल मिटिंग के दौरान हॉट लुक चाहती है तो प्रियंका की इस ड्रेस के आइडिया कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

स्टाइल के साथ डीसेंट लुक भी चाहती है तो प्रियंका की तरह हाई नेक स्वेटर के साथ लॉन्ग स्कर्ट व लेदर जैकेट कैरी करें। 

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा की तरह आप जंपसूट भी ट्राई कर सकती हैं जो आपको परफेक्ट डीसेंट लुक देगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static