Mosquito Day: मच्छर को दूर भगाएगें ये 10 घरेलू नुस्खें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 03:16 PM (IST)

बरसात का मौसम शुरु होते ही मच्छरों का संख्या भी तेजी से बढ़ जाती हैं। दिन ढलने के बाद मच्छर घर के अंदर आने के विभिन्न रास्ते ढूंढते रहते है। घर में मच्छर के आने न केवल आपकी नींद बल्कि स्वस्थ के लिए भी खतरा रहता हैं। अगर मच्छर एक बार काट लें तो वायरल बुखार फैलने का भी खतरा रहता हैं। आज घरों में मच्छरों में दूर भगाने के लिए अलग अलग तरह के रासायनिक उपकरणों व कैमिकल का इस्तेमाल करते है लेकिन इससे मच्छर दूर हो न हो प्रदूषण जरुर होता है। आज हम आपको मच्छर को भगाने के लिए घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसके प्रयोग से न ही किसी तरह का प्रदूषण होगा न ही सांस लेने में किसी तरह की दिक्कत होगी। 


 मिट्टी के तेल मेें 20 ग्राम नारियल तेल व 30 बूंदें नीम का तेल डालकर कपूर की दो टिक्की का घोल तैयार कर लेना चाहिए। इसे आप लालटेन में जला कर कमरे  में रख दें मच्छर नही काटेगें।

PunjabKesari,Mosquito, Nari

 नींबू को आधा काट कर उसमें लौंग लगा कर बिस्तर के पास रख लें इससे मच्छर आपको काटेगें नहीं।

PunjabKesari, Nari

 सरसों के तेल मेें पिसी हुई अजवाइन मिलकर कागज के टुकड़े पर 5 से 6 जगह रख दें कमरे में मच्छर नही आएगें।

PunjabKesari, Nari

 सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग कर सकते है, इससे मच्छरों से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा।

PunjabKesari, Nari

 संतरे के सूखे छिलके को कोयले के साथ जलाने से मच्छर भाग जाते हैं।

PunjabKesari, Nari

 सोते समय तुलसी के पत्तों का रस, सोयाबीन का तेल लगाने से मच्छर आपको नही काटेगें।

PunjabKesari, Nari

 नारियल तेल में लौंग का तेल मिक्स करके त्वचा पर लगाने से मच्छर पास नही आते है।

  PunjabKesari, Nari

 बरसात के मौसम में गर के चारों तरफ गेंदा लगाने से मच्छर दूर चले जाते हैं। 

PunjabKesari, Nari

 सोने से पहले एक लहसुन की कच्ची कली को चबा लें, इससे शरीर का रक्त संचार सही रहता हैं।

PunjabKesari, Nari

 नीम की पत्तियां जलाने व पुदीने का तेल लगाने से मच्छर पास नही आते हैं।

PunjabKesari, Nari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static