एक नहीं कई Skin Problems दूर करेगी फिटकरी, 3 चीजों के साथ लगाने से चमकेगा Face

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 04:45 PM (IST)

फिटकरी का इस्तेमाल काफी समय से स्किन केयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। यह त्वचा की जलन, रेडनेस दूर करने में मदद करती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीवायरल गुण स्किन की कई तरह के प्रॉब्लम्स दूर करने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल करके चेहरे के पिंप्लस, दाग-धब्बों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर किन-किन चीजों के साथ कर सकते हैं आज आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं....

ग्लिसरीन टोनर के साथ 

चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल आप ग्लिसरीन टोनर के साथ कर सकते हैं इससे त्वचा टाइट बनेगी और त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल भी निकलेगा। 

सामग्री 

तुलसी की पत्तियां
फिटकरी का पाउडर 
पानी 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले पैन में पानी गर्म करें और फिर इसमें फिटकरी का पाउडर, तुलसी की कुछ पत्तियां डाल लें। 
. जब पानी  अच्छी तरह से उबलने लगे तो पैन को हटा दें। 
. फिर पानी को ठंडा होने दें और इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में डाल दें। 
. मिश्रण में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाएं। 
. टोनर का इस्तेमाल आप दिन में 1-2 बार चेहरे पर करें।

गुलाब जल के साथ 

फिटकरी में गुलाब जल लगाने से आप चेहरे के दाग-धब्बे, रेडनेस और जलन शांत होगी 

सामग्री 

गुलाब जल - 1 चम्मच
फिटकरी का पाउडर - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले एक चम्मच फिटकरी का पाउडर लें। 
. फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 
. पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। 
. 10-15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

मुल्तानी मिट्टी के साथ 

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और फिटकरी लगाने से मुंहासे की परेशानी दूर होगी। इसके अलावा यह दाग-धब्बे हटाने में भी मदद करती है। 

सामग्री 

मुल्तानी मिट्टी - 2 चम्मच 
गुलाब जल - 2 चम्मच 
फिटकरी का पाउडर - 2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक बर्तन में मुल्तानी मिट्टी, फिटकरी पाउडर और एलोवेरा जेल मिलाएं। 
. फिर इसमें गुलाब जल डालकर मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। 
. पेस्ट को पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। 
. 15-20 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static