दुबला होने के चक्कर में यह महिला बन गई नर कंकाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 03:35 PM (IST)

शरीर को फिट रखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। वे जिम में जाकर पसीना बहाना, डाइटिंग करना और कई तरह के सप्लीमैंट लेकर वजन कम करते हैं लेकिन इससे कई बार शरीर को नुकसान भी पहुंचता है। ऐसे ही एक 39 साल की वालेरिया लेविटिन नाम की महिला है जो किशोरावस्था में मॉडल बनना चाहती थी लेकिन उस समय वह काफी हैल्दी थी और लोग उसे मोटी कहकर ताना मारते थे कि वह कभी भी मॉडल नहीं बन सकती। 
इसी बात को दिल पर लगा कर वालेरिया ने डाइटिंग करनी शुरू कर दी। वह पूरे दिन में सिर्फ हल्का-फुल्का कुछ खाकर ही अपना गुजारा करती थी। काफी समय तक इसी तरह डाइटिंग करने के बाद उन्होंने अपना काफी वजन कम कर लिया और वह जरूरत से ज्यादा पतली हो गई। 
वालेरिया ने अपने शरीर को दुबला बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जिसका असर यह हुआ कि उसे भूख लगनी बंद हो गई। डॉक्टर को दिखाने के बाद पता चला कि वालेरिया को अनोरेक्सिक नाम की बीमारी हो गई है जिससे वह पतली हो रही है। इस बीमारी की वजह से आज वालेरिया का वजन सिर्फ 25 किलो रह गया है और उसका शरीर एक कंकाल की तरह लगता है। 
डॉक्टरों के अनुसार वालेरिया की हालत काफी खराब है और वह कभी अपने शरीर को ठीक नहीं कर सकती। दुबला होने के चक्कर में उसने अपने शरीर का ऐसा हाल बना लिया। इसी तरह लोग पतले होेने के लिए डाइटिंग करने लगते हैं जिससे उनके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और वे ऐसी ही किसी बीमारी का शिकार हो जाते हैं।

Punjab Kesari