रक्षाबंधन स्पैशलः राखी भेजने के लिए डाकघर ने निकाला गुलाबी लिफाफा
punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 01:13 PM (IST)

राखी त्यौहार आने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। बाजारों में राखी सज चुकी है हालांकि कोरोना वायरस के चलते अब दुकानों पर पहले जैसी भीड़ नहीं है। ज्यादातर लड़कियां तो अपने भाई को ऑनलाइन या पोस्ट ऑफिस द्वारा के जरिए कोरियर द्वारा ही राखी भेज रही हैं। मगर, अक्सर भाईयों को शिकायत रहती है कि उनके पास राखी लेट पहुंचती है, जिसे देखते हुए डाकघर ने एक नई तरकीब निकाली है।
दरअसल, डाक विभाग ने रक्षाबंधन के लिए स्पेशल गुलाबी लिफाफे तैयार करवाएं हैं। डाक विभाग द्वारा सभी लोगों को सचेत कर दिया है कि वह इस लिफाफे में राखी भेजे, ताकि इन लिफाफों को सबसे पहले पोस्ट किया जाए।
अगर किसी को भी राखी भेजनी है तो वह इस लिफाफे का इस्तेमाल ही करें, ताकि राखी समय पर पहुंच सके। कोरोना के खतरे को देखते हुए डाक विभाग ने इस स्पेशल लिफाफे से राखी के त्यौहार को और भी सेफ कर दिया है।
बता दें कोरोना काल की वजह से इस साल स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री राखी भेजने की डिमांड काफी बढ़ गई है। डाक विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले साल करीब 20 हजार राखियां पोस्ट हुई थी लेकिन इस साल यह संख्या तीन गुणा ज्यादा है।