मांस खाने से हिमाचल में फट रहे हैं बादल... वायरल हो रहा है IIT के डायरेक्टर का अजीबो-गरीब बयान

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 02:09 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के निदेशक लक्ष्मीधर बेहरा ने एक बयान देकर बवाल मचा दिया है। उन्हाेंने दावा किया कि पशुओं पर क्रूरता के कारण प्रदेश में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं। बेहरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- ‘‘अगर हम ऐसा करते रहे तो हिमाचल प्रदेश में और गिरावट आएगी... आप वहां जानवरों को मार रहे हैं...निर्दोष जानवरों को।

PunjabKesari
लक्ष्मीधर बेहरा का कहना है कि इसका पर्यावरण के क्षरण के साथ ही सहजीवी संबंध भी है...जिसे आप अभी नहीं देख सकते लेकिन ऐसा है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं- "बार-बार भूस्खलन, बादल फटना और कई अन्य चीजें हो रही हैं, ये सभी पशुओं पर क्रूरता का प्रभाव है...लोग मांस खाते हैं।" उन्होंने कहा- "अच्छे इंसान बनने के लिए, आपको क्या करना चाहिए । मांस खाना बंद करें।'' 

PunjabKesari

बेहरा ने छात्रों से मांस नहीं खाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इंटरनेट का उपयोग करने वाले कुछ लोगों ने उनके बयान की आलोचना की। इस विवाद पर बेहरा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उद्यमी और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र संदीप मनुधने ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- "गिरावट पूरी हो गई है। 70 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था, ऐसे अंधविश्वासी मूर्ख उसे नष्ट कर देंगे।" 

PunjabKesari

बायोफिज़िक्स के प्रोफेसर गौतम मेनन ने बेहरा के बयान को बेहद दुखद बताया। यह पहली बार नहीं है जब बेहरा की टिप्पणियों ने विवाद खड़ा किया है। पिछले साल, वह उस समय सुर्खियों में थे, जब उन्होंने दावा किया था कि मंत्रों का जाप कर उन्होंने अपने एक दोस्त और उसके परिवार को बुरी आत्माओं से छुटकारा दिलाया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static